Advertisement
जी टाउन मैदान के व्यवसायिक इस्तेमाल पर लग सकती है रोक
जमशेदपुर : आगामी दिनों में बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के व्यवसायिक इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. टाटा स्टील बोर्ड रूम में बुधवार को ज्वाइंट कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (जेसीसीएम) की बैठक हुई. जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ने प्रस्ताव दिया कि जी टाउन मैदान के सुबह शाम टहलने वाले और खेलने वाले बच्चों को किसी […]
जमशेदपुर : आगामी दिनों में बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के व्यवसायिक इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. टाटा स्टील बोर्ड रूम में बुधवार को ज्वाइंट कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (जेसीसीएम) की बैठक हुई. जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ने प्रस्ताव दिया कि जी टाउन मैदान के सुबह शाम टहलने वाले और खेलने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए इसके व्यवसायिक इस्तेमाल पर रोक लगायी जाये. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका.
ये थे बैठक में मौजूद : बैठक में टाटा स्टील के सभी वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु पाठक, बीके दास, सुनील भास्करन, सुरेश कुमार, एसडी त्रिपाठी, टीएमएच महाप्रबंधक जी रामदास, यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, अरविंद पांडेय, संजीव चौधरी, भगवान सिंह, शाहनवाज आलम, सहायक सचिव डीके उपाध्याय, केके सिंह, सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल आदि मौजूद थे.खाने की गुणवत्ता, कीमत पर उठे सवाल बैठक में जी टाउन क्लब के खाने की गुणवत्ता और कीमत पर भी सवाल उठाया गया. यूनियन के सदस्यों ने कहा कि हाल के दिनों में खाने की गुणवत्ता व रख-रखाव में कमी आयी है. जबकि कीमतें बढ़ी हैं. बैठक में सदस्यों ने कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे ट्रेनिंग, रेस्ट रूम, शौचालय, अस्पताल की सेवा आदि बढ़ाने की मांग की.
जल संचय के लिए चलेगा जागरुकता अभियान
बैठक में निर्णय लिया गया कि टाटा स्टील जल संचय के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. जेसीसीएम कमेटी का मानना है कि जमशेदपुर और सुदूर ग्रामीण इलाकों में प्रतिवर्ष जल संकट बढ़ता जा रहा है. इसलिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. 5 जून को पर्यावरण दिवस पर जेसीसीएम कमेटी इस संबंध में कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.
आर रवि बने चेयरमैन
जेसीसीएम के नियमों के तहत कमेटी में एक वर्ष कंपनी से तो दूसरे वर्ष यूनियन से चेयरमैन तय किया जाता है. बुधवार को बैठक के दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन का एक वर्ष पूरा होने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को चेयरमैन चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement