Advertisement
शहर से बोलेंगे मोदी, सुनेगा देश
ग्रामोदय से भारत उदय. कार्यक्रम का समापन आज, कृषि विभाग का सिंगल विंडो सिस्टम होगा लॉन्च प्रधानमंत्री रविवार को शहर आ रहे हैं. वे जेआरडी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस […]
ग्रामोदय से भारत उदय. कार्यक्रम का समापन आज, कृषि विभाग का सिंगल विंडो सिस्टम होगा लॉन्च
प्रधानमंत्री रविवार को शहर आ रहे हैं. वे जेआरडी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को जमशेदपुर से ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान का समापन करेंगे. पूरे देश में 21 अप्रैल से इस पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी.
प्रधानमंत्री इस दौरान जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को 37 मिनट तक संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये लगभग डेढ़ हजार और झारखंड के 5500 पंचायत प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री इस दौरान कृषि विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम की ऑनलाइन लांचिंग भी करेंगे. इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से कृषि पर तैयार लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी. पंचायती राज पर तैयार की गयी रिपोर्ट पेश की जायेगी. इसे लेकर अनगड़ा के गेतलसूद में तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधानमंत्री 10 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेंगे. वहीं चार राज्यों को ई-पंचायती अवार्ड प्रदान करेंगे.
नौ राज्यों के मंत्री व अधिकारी शामिल होंगे
केरल : एम के मुनीर (मंत्री)
गुजरात : गौरव आर पांडेया (विकास आयुक्त)
सिक्किम : सोनम डाडूल भूटिया ( चीफ पार्लियामेंट्री सचिव व डीआर नेपाल सचिव)
आंध्र प्रदेश : चिंताकयाला अय्यना पत्रुदू ( मंत्री), के जवाहर रेड्डी (प्रधान सचिव)
महाराष्ट्र : पंकजा गोपीनाथ मुंडे (मंत्री), वी गिरिराज (प्रधान सचिव)
मध्य प्रदेश : गोपाल भार्गव (मंत्री)
असम : रकीबुल हुसैन ( मंत्री), वीबी प्यारेलाल (अपर मुख्य सचिव)
आेड़िशा :अरूण कुमार साहू (मंत्री स्वतंत्र प्रभार)
कर्नाटक : एचके पाटिल (मंत्री), एन नगमबिका देवी (प्रधान सचिव)
ये रास्ते रहेंगे बंद
सोनारी एयरपोर्ट से जुस्को गोलचक्कर
जुस्को गोलचक्कर से साकची गोलचक्कर तक स्ट्रेट माइल रोड
गरमनाला से ओल्ड कोर्ट मोड़ गोलचक्कर
जुबिली पार्क रोड पर आम वाहनों का आवागमन बंद
पूरे शहर की किलेबंदी
कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला को तीन हजार अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध करायी गयी है
जमशेदपुर पुलिस को 40 वज्र, अग्निशमन वाहन दिये गये हैं
थाना और प्रखंड मुख्यालय से सभी को पुलिस सुरक्षा में बसों से जमशेदपुर लाया जायेगा
सिर्फ जमशेदपुर जिले को दो हजार पुलिस बल दिये गये हैं
पार्किंग के िलए स्थान तय
कान्वेंट स्कूल एवं कीनन स्टेडियम के सामने : वीवीआइपी के वाहनों के लिए सुरक्षित, जुबिली पार्क रोड से एक्सएलआरआइ चौक की बायीं ओर से मुड़कर कान्वेंट स्कूल पहुंचेंगे वाहन.
दोराबजी टाटा पार्क के उत्तर सटे मैदान : मीडियाकर्मियों के वाहनों के लिए सुरक्षित, जुबिली पार्क रोड से एक्सएलआरआइ चौक की बायीं ओर से मुड़कर कान्वेंट स्कूल पहुंचेंगे वाहन.
ये भी रहेंगे मौजूद : स्वागत भाषण मुख्यमंत्री रघुवर दास देंगे. उनका संबोधन लगभग पांच मिनट का होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री निहाल चंद, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा आदि मौजूद रहेंगे.
रोड जाम कनरेवालों पर होगी तत्काल कार्रवाई : राज्य के विभिन्न हिस्सों से जमशेदपुर आनेवाली हर सड़क पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. फोर्स को आदेश दिया गया है कि किसी भी हालत में किसी को भी रोड जाम नहीं करने दिया जाये. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाये. रांची, सरायकेला और चाईबासा से जमशेदपुर आनेवाली सड़क पर किसी तरह के प्रदर्शन पर रोक है. ऐसा करनेवालों से सख्ती से निबटा जाये.
झामुमो के तीन विधायक समेत 49 समर्थक गिरफ्तार
जमशेदपुर. स्थानीय नीति के विराेध में रविवार काे आहूत काेल्हान बंद के लिए शनिवार काे बिना अनुमति चाईबासा में सभा करने पर तीन विधायक समेत कई गिरफ्तार किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement