28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव कॉलेज. प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का प्राचार्य कक्ष व कार्यालय बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों के हवाले रहा. कॉलेज कार्यालय में गत 18 अप्रैल को झारखंड छात्र मोरचा के जयनारायण मुंडा व उनके साथी अरविंद वैध के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी द्वारा मारपीट किये जाने की घटना का दिनभर विरोध होता रहा. मोरचा व एनएसयूआइ ने मिलकर कॉलेज […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का प्राचार्य कक्ष व कार्यालय बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों के हवाले रहा. कॉलेज कार्यालय में गत 18 अप्रैल को झारखंड छात्र मोरचा के जयनारायण मुंडा व उनके साथी अरविंद वैध के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी द्वारा मारपीट किये जाने की घटना का दिनभर विरोध होता रहा.
मोरचा व एनएसयूआइ ने मिलकर कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दी और काला बिल्ला लगा कर कक्ष के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्नातक पार्ट थ्री व स्नातकोत्तर पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरे जाने को लेकर इस दौरान कॉलेज कार्यालय को बाधित नहीं किया गया.
धरना के क्रम में घटना का विरोध करते हुए प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ विश्वविद्यालय व पुलिस द्वारा कार्रवाई समेत अन्य मांगें रखी गयी. इस दौरान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सागेन बेसरा, मोरचा के नगर अध्यक्ष अरुण मुर्मू, को-ऑपरेटिव कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष भीम सेन मुर्मू, एबीएम कॉलेज के प्रेम प्रकाश दूबे, एलबीएसएम कॉलेज के निर्मल किस्कू, एनएसयूआइ व युवा कांग्रेस के परितोष सिंह, हरिराम टुडू, मोरचा के पवन सिंह, सुनील गुप्ता, राजेश मुर्मू, सुमित किस्कू, सन्नी सिंह, रानू कुमार, राजा टुडू, बैधनाथ हांसदा, स्नेहा दास, रुखसार बानो, जयनारायण मुंडा, विकास सिंह, पप्पू यादव, रजनी दास, अरविंद वैध, राजीव दूबे, अजय होनहागा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें