गम्हरिया. प्रखंड के पदाधिकारी प्रमुख के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही उनकी बातों को गंभीरता से ले रहे हैं. इसको लेकर प्रमुख अमृता टुडू ने नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही पदाधिकारियों को सुधरने की चेतावनी दी. उनकी नाराजगी तब सामने आयी. जब प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सूचना के बावजूद कई विभागीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे.
उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व ही घोषणा कर दी गयी थी कि प्रत्येक माह 20 तारीख को पंचायत समिति की बैठक होगी. इसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों को उपस्थित होना आवश्यक है. ताकि पंचायत में व्याप्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया जा सके. निर्देश के बावजूद भी बैठक में अपेक्षा से कम पदाधिकारी उपस्थित हो रहे हैं. अगली बैठक से सभी पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर उपायुक्त से शिकायत करने की चेतावनी दी गयी.
बैठक में नहीं निकलता कोई निष्कर्ष : श्रीमती टुडू ने बताया कि प्रत्येक माह हो रही पंचायत समिति की बैठक भी नाम मात्र होती है. इसमें किसी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है. पदाधिकारियों के नहीं आने की वजह से बैठक सिर्फ रजिस्टर में हस्ताक्षर करने तक ही सीमित रह गयी है, जो प्रखंड का विकास के लिए शुभ संकेत नहीं है.
ग्राम सभा आज
सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर मनरेगा के तहत पंचायतों में डोभा निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर संबंधित गांवों में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रमुख अमृता टुडू ने दी.