चार-पांच दिन बाद अस्पताल से उसे छुट्टी दे गयी थी, लेकिन फजर की नमाज के बाद लियाकत काे हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हाे गया. लियाकत अपने पीछे पत्नी सबा लियाकत दाे बेटियां (अलीगढ़ में पढ़ती हैं) आैर एक बेटा छाेड़ गया है. परिवार के लाेगाें के मुताबिक मक्का में जियारत के दाैरान कुछ वर्ष पहले लियाकत अली के पिता माेहम्मद हाजी खान का भी इंतकाल हाे गया था. लियाकत उस वक्त वहीं था. लियाकत बड़ा बेटा था.
Advertisement
मानगाे के लियाकत अली की सऊदी में माैत
जमशेदपुर. मानगाे जाकिरनगर निवासी लियाकत अली खान उर्फ बड़ा बाबू की सऊदी अरब के आबा शहर में हार्ट अटैक से माैत हाे गयी. परिवार के लाेगाें ने शव काे वहीं सुपुर्द- ए- खाक करने की रजामंदी दे दी है. बड़ा बाबू के भाई माेहम्मद शहादत अली खान ने बताया कि लियाकत जेद्दा में पिछले दस […]
जमशेदपुर. मानगाे जाकिरनगर निवासी लियाकत अली खान उर्फ बड़ा बाबू की सऊदी अरब के आबा शहर में हार्ट अटैक से माैत हाे गयी. परिवार के लाेगाें ने शव काे वहीं सुपुर्द- ए- खाक करने की रजामंदी दे दी है. बड़ा बाबू के भाई माेहम्मद शहादत अली खान ने बताया कि लियाकत जेद्दा में पिछले दस वर्ष से रह रहा था. वहां आर्मी कैंप में एसी रिपेयिरंग का ठेका ले रखा था. एक सप्ताह पूर्व उसे हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद उसे जेद्दा से आबा ले जाया गया, जहां जर्मनी अस्पताल में अॉपरेशन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement