फाेन पर बातचीत करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जमशेदपुर परिसदन में मंगलवार को उन्होंने झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, जिला सचिव लालटू महतो के साथ बैठक भी की.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम (शिडयूल एरिया) अनुसूचित क्षेत्र है. ग्राम स्वराज का दावा करते हुए प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. पंचायत चुनाव हुए पांच माह बीच चुके हैं, लेकिन अभी तक चौदहवें वित्त आयोग से चार नया पैसा भी पंचायतों को नहीं प्रदान किया गया है. इसके साथ-साथ काेई गाइड लाइन भी जारी नहीं की गयी है कि किस तरह पैसा खर्च करना है. इस तरह ग्राम स्वराज नहीं आ सकता.