Advertisement
डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ प्रवीण चंद्रा जहां भी गये, कुछ न कुछ कमियां पायीं. ओपीडी में कई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. महिला वार्ड में पुरुष मरीज का इलाज हो रहा था. नर्स को इंजेक्शन देने तक का तरीका ठीक नहीं था. डॉक्टर […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ प्रवीण चंद्रा जहां भी गये, कुछ न कुछ कमियां पायीं. ओपीडी में कई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. महिला वार्ड में पुरुष मरीज का इलाज हो रहा था. नर्स को इंजेक्शन देने तक का तरीका ठीक नहीं था. डॉक्टर द्वारा मरीजों को देखने के तौर-तरीकों में भी उन्होंने कई खामियां पायीं.
निरीक्षण के बाद डॉ चंद्रा ने कहा कि इस अस्पताल में समस्याएं ही समस्याएं हैं. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को तमाम कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. डाॅ प्रवीण चंद्रा मंगलवार की शाम चार बजे अस्पताल पहुंचे और पहले ओपीडी का निरीक्षण किया. इसमें गायनिक, मेडिकल, चर्म रोग विभाग के एक जूनियर डॉक्टर, सर्जरी सहित अन्य विभाग में कई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. उन्होंने उन सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने इमरजेंसी में नर्स द्वारा सूई देने के तरीके पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन को इन लोगों को ट्रेनिंग देने का आदेश दिया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सामान के रख-रखाव पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान आउट सोर्स के एएनएम व जीएनएम ने अनुबंध पर नियुक्ति की मांग डायरेक्टर इन चीफ से की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए रिजर्व रखे बेड को मरीजों के लिए खोल दिया. वहीं अस्पताल में जो एसी खराब है उसके लिए टेंडर निकाल कर ठीक कराने साथ ही अस्पताल में एक्वागार्ड लगाने को कहा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा, अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास, उपाधीक्षक, राज्य सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद, डॉ महेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
भड़के डॉ प्रवीणचंद्र : अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर प्रवीण चंद्रा ने महिला वार्ड में पुरुष मरीज का इलाज होते देखा. इस पर उन्होंने वार्ड की सिस्टर को पुरुष मरीज हो हटाने का आदेश दिया.
मॉड्यूलर ओटी चालू करें : डॉ चंद्रा ने अस्पताल में बने माॅडलर ओटी के एचओडी से इसके नहीं चालू होने का कारण पूछा. कमियां दूर करते हुए जल्द से जल्द चालू करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement