Advertisement
प्राथमिकी से हटायें निर्दोषों के नाम
13 अप्रैल को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में तोड़फोड़ व आगजनी का मामला जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी में 13 अप्रैल को आगजनी, तोड़फोड़ मारपीट की घटना में निर्दोष लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज किये जाने के विरोध में सोमवार को यूथ इंटक ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन […]
13 अप्रैल को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में तोड़फोड़ व आगजनी का मामला
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी में 13 अप्रैल को आगजनी, तोड़फोड़ मारपीट की घटना में निर्दोष लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज किये जाने के विरोध में सोमवार को यूथ इंटक ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव ने कहा कि कंपनी प्रबंधन एवं मजदूरों की ओर से साजिश के तहत बेगुनाह लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज करायी गयी है. यूथ इंटक ने पूरे मामले की जांच के बाद ही दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव, राकेश साहू, दिलीप झा, शंभू शर्मा, जयंती दास आदि मौजूद थे.
पुलिस ने भेजा राजीव पांडेय को जेल : 13 अप्रैल को गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी में आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने झारखंड श्रमिक महासभा के अध्यक्ष राजीव पांडेय को जेल भेज दिया. रविवार को उसे हिरासत में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement