Advertisement
तार कंपनी यूनियन के महामंत्री को चार्जशीट
जमशेदपुर : तार कंपनी कर्मचारी यूनियन महामंत्री आशीष अधिकारी को कंपनी प्रबंधन ने डी–190 के तहत चार्जशीट दिया है. दोषी पाये जाने पर उन्हें एक से दो दिन के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. उन पर आइएसडब्ल्यूपी के पे रोल पर रहते हुए कंपनी के साथ व्यापार करने का आरोप लगा है. मामला टाटा […]
जमशेदपुर : तार कंपनी कर्मचारी यूनियन महामंत्री आशीष अधिकारी को कंपनी प्रबंधन ने डी–190 के तहत चार्जशीट दिया है. दोषी पाये जाने पर उन्हें एक से दो दिन के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. उन पर आइएसडब्ल्यूपी के पे रोल पर रहते हुए कंपनी के साथ व्यापार करने का आरोप लगा है. मामला टाटा स्टील की विजलेंस जांच से जुड़ा है. पारूल डेयरी को लेकर महामंत्री के खिलाफ एक व्यक्ति ने कंपनी प्रबंधन से शिकायत की थी.
महामंत्री ने सौंपा जवाब, रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
महामंत्री आशीष अधिकारी ने चार्जशीट मिलने के दो घंटे के अंदर प्रबंधन को जवाब सौंपा साथ ही अपने खिलाफ लगे आरोप की जांच को सार्वजनिक करने की प्रबंधन से मांग की. चार्जशीट के जवाब में उनकी पत्नी के नाम से संचालित पारूल डेयरी का आइटी रिटर्न सहित कई कागजात भी सौंपे हैं. उनका कहना है कि दूध का कारोबार उनकी पत्नी का है. कारोबार वेंडर के माध्यम से किया गया. विपक्ष ने साजिश के तहत उनको फंसाने की कोशिश की है. उन्होंने चार्जशीट को चैलेज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement