17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची फायरिंग: घाघीडीह जेल गेट पर बनायी थी मो असलम की हत्या की रणनीति, छोटा बच्चा गिरोह के चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन में मो असलम की चूड़ी दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने जेल में बंद शातिर अपराधी छोटा बच्चा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मो वारिश, मो गुलरेज, मो असरफ तथा जफीर आलम शामिल है. युवकों के पास से चार देसी पिस्तौल (लोडेड) […]

जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन में मो असलम की चूड़ी दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने जेल में बंद शातिर अपराधी छोटा बच्चा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मो वारिश, मो गुलरेज, मो असरफ तथा जफीर आलम शामिल है. युवकों के पास से चार देसी पिस्तौल (लोडेड) तथा घटना में प्रयुक्त पैशन बाइक (जेएच05एम-0086) बरामद की गयी है. पांच अप्रैल को दिन के 1.15 बजे दुकान पर फायरिंग की गयी थी.
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मो वारिस, मो गुलरेज तथा दो अन्य युवक 14 अप्रैल को घाघीडीह जेल में छोटा बच्चा से मिलने गये थे. जेल से लौटने के क्रम में पुलिस ने साकची में चारों को दबोच लिया. पूछताछ में सभी ने दुकान पर फायरिंग करने की बात स्वीकार की.

इन लोगों ने बताया कि मो असलम पर वर्ष 2015 में रंगदारी के लिए फायरिंग की गयी थी. आजादनगर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मना करने के बावजूद मो असलम ने मामले में गवाही दी. इसके बाद से छोटा बच्चा उसे मारने की धमकी दे रहा था. इस मौके पर सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी अमित कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद व साकची थाना प्रभारी अंजनि कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. उधर पुलिस ने मो़ असलम की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें अंगरक्षक दे दिया है. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें