जिसमें से एक जहांगीर गांधी मेमोरियल अस्पताल का पांच मंजिला भवन है जबकि उसके आगे अस्पताल का पुराना बिल्डिंग है. वहीं सीसीयू व आइसीयू अलग स्थान पर है जबकि एचडीयू अलग स्थान पर है. बर्न केयर यूनिट को अलग ही कर दिया गया है. वर्तमान में जो छह मंजिला भवन बनाया जायेगा, उसमें दो मंजिल (फ्लोर) पर ऑपरेशन थियेटर के साथ ही दो मंजिल पर आसीयू, सीसीयू जैसी क्रिटिकल सेवाएं लायी जायेंगी. इसका प्लान तैयार कर लिया गया है.
Advertisement
टीएमएच : बनेगी छह मंजिला बिल्डिंग
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में बेहतर इलाज के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं को भी दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.इसके तहत एक निजी कंसल्टेंसी कंपनी के जरिये डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. कंपनी की ओर से नये वित्तीय वर्ष में फंड उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया है. काॅरपोरेट अस्पताल […]
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में बेहतर इलाज के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं को भी दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.इसके तहत एक निजी कंसल्टेंसी कंपनी के जरिये डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. कंपनी की ओर से नये वित्तीय वर्ष में फंड उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया है.
काॅरपोरेट अस्पताल में टीएमएच की पूरे देश में अलग पहचान हो और टाटा घराने की सारी कंपनियों को इससे जोड़ते हुए इसमें बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, इस लक्ष्य के साथ इस पर काम चल रहा है. इस योजना के तहत वर्तमान में जहांगीर गांधी मेमोरियल अस्पताल को साथ मिलाते हुए अलग से छह मंजिला भवन तैैयार करने की योजना है ताकि चिकित्सकों को आने -जाने में परेशानी न हो साथ ही मरीजों के इलाज के लिए भी हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध हों. वर्तमान में टीएमएच में दो बिल्डिंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement