28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील यूरोप : लॉन्ग प्रोडक्ट कारोबार की बिक्री शुरू

लंदन: टाटा स्टील ने नकदी संकट से जूझ रहे ब्रिटेन के अपने कारोबार को सोमवार से बेचने की शुरुआत कर दी है. इस क्रम में कंपनी ने अपने लॉन्ग प्रोडक्ट (गर्डर, एंगल, सरिया आदि) के कारोबार को ‘नाम मात्र’ की कीमत पर एक निवेश कंपनी ग्रेबुल कैपिटल को बेचने का सौदा किया है. दो सलाहकार […]

लंदन: टाटा स्टील ने नकदी संकट से जूझ रहे ब्रिटेन के अपने कारोबार को सोमवार से बेचने की शुरुआत कर दी है. इस क्रम में कंपनी ने अपने लॉन्ग प्रोडक्ट (गर्डर, एंगल, सरिया आदि) के कारोबार को ‘नाम मात्र’ की कीमत पर एक निवेश कंपनी ग्रेबुल कैपिटल को बेचने का सौदा किया है.
दो सलाहकार नियुक्त : कंपनी ने अपनी अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील यूके की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए केपीएमजी एलएलसी को प्रक्रिया संबंधी सलाहकार और स्लॉटर एवं मे को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है. समूह यह बिक्री (पूरी
तरह, लेकिन जल्दी बेचने) करना चाहता है.
जून तक पूरा होगा सौदा : टाटा स्टील यूके ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने लॉन्ग प्रोडक्ट के यूरोपीय कारोबार को एक निवेश फर्म ग्रेबुल कैपिटल को बेचने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है. कंपनी ने कहा कि इस सौदे में ग्रेबुल कैपिटल उसका सारा कारोबार खरीदेगी, जिसमें उसकी संपत्ति और संबंधित देनदारियां भी शामिल हैंं. इसके लिए कई शर्तें पूरी की जानी हैं तथा सरकारी स्वीकृति के बाद यह सौदा पूरा होगा. इस सौदे के इस साल जून तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
कर्मचारियों के वेतन में होगी कटौती : इस सौदे में एक शर्त यह भी है कि कर्मचारी एक वर्ष के वेतन में तीन प्रतिशत की कटौती और पेंशन योजना में बदलाव को स्वीकार करेंगे. इसे ब्रिटेन के सबसे बड़े श्रमिक संगठन अब टाटा स्टील यूके व ग्रेबुल कैपिटल में बातचीत तेज होगी. समझौता स्कनथॉर्प में स्टील निर्माण और यूके व फ्रांस के अन्य लोकेशन में स्टील प्रोसेसिंग को जारी रखने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव है. बिक्री में स्कनथॉर्प स्टील वर्क्स, टीसाइड में दो मिलें, वर्किंगटन में एक इंजीनियरिंग वर्कशॉप, यॉर्क में एक डिजाइन कंसलटेंसी और इनसें जुड़ी वितरण सुविधाएं, कई परिसंपत्तियां व उत्तरी फ्रांस की एक मिल शामिल हैं.
बिमलेंद्र झा, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, लॉन्ग प्रोडक्ट
टाटा स्टील यूके और ग्रेबुल कैपिटल लॉन्ग स्टील यूके में शेयरहोल्डिंग की बिक्री के निष्पादन के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं.
हांस फिशर, सीइओ, टाटा स्टील यूरोपियन ऑपरेशंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें