19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा: उपायुक्त ने रोजगार सेवकों के साथ की बैठक, प्रदर्शन सुधारें, नहीं तो सामूहिक बदली

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रोजगार सेवकों को मनरेगा के काम में प्रदर्शन बेहतर करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने प्रदर्शन नहीं सुधरने पर सामूहिक रूप से बदली करने की चेतावनी दी है. बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में उपायुक्त ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर पिछले वित्तीय वर्ष के मनरेगा के कार्य […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रोजगार सेवकों को मनरेगा के काम में प्रदर्शन बेहतर करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने प्रदर्शन नहीं सुधरने पर सामूहिक रूप से बदली करने की चेतावनी दी है.
बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में उपायुक्त ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर पिछले वित्तीय वर्ष के मनरेगा के कार्य की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर, गुड़ाबांधा, मुसाबनी के बीडीअो अौर लगभग 150 रोजगार सेवक शामिल हुए. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा के कार्य की पंचायतवार समीक्षा की गयी. साथ ही उपायुक्त ने सभी रोजगार सेवकों को प्रतिदिन प्रति पंचायत 160 मजदूर लगाने तथा 15 जून तक 8 हजार मानव दिवस (जिले में 175 पंचायत में मनरेगा के कार्य चलते हैं) रोजगार सृजित करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि हर 15 दिनों में बैठक कर पंचायतवार कार्य की समीक्षा की जायेगी. 30 अप्रैल, 15 व 30 मई तथा 15 जून को समीक्षा बैठक होगी. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अप्रैल माह में अब जो कार्य हुए हैं, वह संतोषजनक नहीं हैं. उपायुक्त ने हड़ताल से लौटे रोजगार सेवकों को अब काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सबसे बेहतर प्रदर्शन बोड़ाम प्रखंड का
समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूरे जिले में सबसे अच्छा प्रदर्शन (44. 63 मानव दिवस सृजित करने का) बोड़ाम प्रखंड का पाया गया. बोड़ाम प्रखंड के ही मुकरूडीह पंचायत का प्रदर्शन सबसे अच्छा पाया गया. मुकरूडीह पंचायत में एक साल में 36, 740 मानव दिवस रोजगार सृजित किया गया. पोटका अौर घाटशिला प्रखंड का प्रदर्शन पूर्व के वर्षों (वित्तीय वर्ष 2014-15) की तुलना में भी खराब पाया गया. उपायुक्त ने सभी को कहा कि प्रदर्शन सुधारें, नहीं तो सामूहिक रूप से बदली की जायेगी
वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रखंड वार मानव दिवस सृजन की स्थिति (% में)
बोड़ाम 44. 63
बहरागोड़ा 28.01
चाकुलिया 29.27
धालभूमगढ़ 40. 32
ड़ुमरिया 34. 65
घाटशिला 27.58
जमशेदपुर 28. 72
गुड़ाबांधा 39.36
मुसाबनी 41. 61
पटमदा 33. 91
पोटका 28. 62
कुल 32.59

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें