प्रबंधन की ओर से वार्ता में एचआर हेड आरके तिवारी, मजदूरों की ओर से कंचन डे, पंकज दास, मोहन सिंह, एसएन तिवारी, सुनीता दास, माला हेंब्रम, उर्मिला लोहार और जमशेदपुर मजदूर यूनियन की ओर से अंबुज ठाकुर मौजूद थे.
अगली बैठक पांच मई को पुन: बुलायी गयी है. जिसमें प्रबंधन एवं मजदूर निर्णय पर अपना- अपना पक्ष रखेंगे. यूनियन के नेता अंबुज ठाकुर ने बकाया वेतन, पीएफ के नाम पर मजदूरों के काटे गये पैसे का हिसाब- किताब दिलाने की मांग को लेकर उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा था. एक अप्रैल से कंपनी में कामकाज बंद है. प्रबंधन ने पूंजी के अभाव और आर्डर नहीं मिलने पर वर्क सस्पेंशन का नोटिस लगा दिया है.