Advertisement
आइएमए का चुनाव: वीडियो कैमरा की निगरानी में हुई मतगणना, देर रात आया परिणाम डॉ उमेश अध्यक्ष, डॉ मृत्युंजय बने सचिव
जमशेदपुर: साकची स्थित आइएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की जमशेदपुर शाखा का चुनाव (सत्र 2016-18) रविवार को संपन्न हो गया. इसमें डॉ उमेश खां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) के अध्यक्ष और डॉ मृत्युंजय सिंह छठी बार सचिव निर्वाचित हुए. साकची स्थित आइएमए भवन में दिन में मतदान के बाद देर रात आये परिणाम में […]
जमशेदपुर: साकची स्थित आइएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की जमशेदपुर शाखा का चुनाव (सत्र 2016-18) रविवार को संपन्न हो गया. इसमें डॉ उमेश खां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) के अध्यक्ष और डॉ मृत्युंजय सिंह छठी बार सचिव निर्वाचित हुए. साकची स्थित आइएमए भवन में दिन में मतदान के बाद देर रात आये परिणाम में डॉ उमेश खां ने डॉ जीसी माझी को 22 वोट से पराजित किया. वहीं डॉ मृत्युंजय सिंह ने डाॅ सौरभ चौधरी को 34 वोटों से हराकर छठी बार सचिव पद पर निर्वाचित हुए. वीडियो कैमरा के सामने मतों की गिनती की गयी. चुनाव व मतगणना के दौरान बीच-बीच में डॉक्टरों द्वारा हो-हंगामा भी होता रहा.
एजीएम में हुई पिछले कार्यकाल पर चर्चा : चुनाव के पहले आइएमए के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें पिछले कार्यकाल पर चर्चा की गयी. उसके बाद एजीएम हुई. जिसमें अध्यक्ष डॉ आर पी ठाकुर ने अपने विचार रखे. उसके बाद सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं अंकेक्षक डॉ महेश्वर प्रसाद के नहीं आने के कारण कोषाध्यक्ष डॉक्टर के के सहगल ने ऑडिट रिपोर्ट पेश किया. समय कम होने के कारण उस पर चर्चा नहीं हो सकी. जिसके कारण उसका पेंडिंग रखकर बाद में उस पर चर्चा करने की बात कही गयी.
एक हजार में 531 ने किया मतदान
चुनाव के लिए चार टेबुल लगाये गये थे. हर टेबुल पर दो-दो चुनाव पदाधिकारी मौजूद थे. नीचे में एक टेबुल लगाया गया था जहां रजिस्ट्रेशन के साथ किस टेबुल पर जाकर मतदान करना है इसके लिए टेबुल नंबर दिया जा रहा था. मतदान के बाद उसी टेबुल पर मतगणना भी की गयी. मतदान के दौरान वीडियो कैमरा लगाया गया था. आइएमए के एक हजार सदस्यों में कुल 531 लोगों ने मतदान किया.
इनकी देख रेख में हुआ चुनाव
डॉ उमाशंकर प्रसाद, डॉ विनय रंजन, डॉ बीपी सिंह, डॉ बी भूषण, डॉ के के लाल, डॉ अतुल प्रकाश, डॉ आर एन प्रसाद, डाॅ मंजुला श्रीवास्तव, डॉ एसएन पाल, डॉ आर के मंधान, डॉ गौरी भादुड़ी, डॉ नीरज कुमार, डॉ सुजाता सहाय, डॉ एन के सिंह, ट्रस्टी डॉ बीआर मास्टर, डॉ आइ एम प्रसाद, डॉ एम आलम, डॉ के पी दूबे, डॉ अमिताभ चंद्र अखौरी, डॉ एस पी झा की देखरेख में शाम चार बजे से मतदान शुरू हुआ. कुल एक हजार वोटरों में 635 ने मतदान किया. रात आठ बजे तक मतदान हुआ.
जाम बना कारण, कई डाॅक्टर नहीं दे सके वोट : शाम में साकची, मानगो सहित अन्य जगहों पर सड़क जाम हो जाने के कारण कई डॉक्टर वोट नहीं डाल सके. इस कारण इस बार पिछली बार की तुलना में 12 वोट कम वोट पड़े.
किसको कितने वोट मिले
अध्यक्ष वोट मिले
डॉ जीसी मांझी-242
डॉ सीबीपी सिंह-21
डॉ उमेश खां-264 (विजयी)
उपाध्यक्ष
डॉ एस के चौहान-159
डॉ साहिर पाल -135
डॉ एम के सिन्हा -88
डॉ के के शहगल -104
डॉ ए एम सिन्हा -193 (जीते)
डॉ अमल प्रकाश पात्रा-195 (जीते)
सचिव
डॉ मृत्युंजय सिंह-279 (जीते)
डॉ सौरभ चौधरी-245
सह सचिव
डॉ अभिषेक मुंडू- 264 (जीते)
डॉ वीरेंद्र सेठ-104
डॉ राम नरेश राय-204
डॉ संतोष कुमार गुप्ता-325 (जीते)
कोषाध्यक्ष
डॉ फिरोज अहमद (निर्विरोध)
अंकेक्षक
डॉ अमर नाथ प्रसाद (निर्विरोध)
जीते सदस्य
डॉ राम कृष्ण महतो- 302
डॉ ओपी चौधरी-319
डॉ अशोक जेडन-395
डॉ बसंत कुमार-269
डॉ ज्ञान प्रकाश जायसवाल-404
डॉ समीर कुमार-300
डॉ विजय कुमार-320
डॉ फतेबहादुर सिंह-431
डॉक्टर अजय कुमार प्रसाद-333
डॉ मुकेश कुमार-285
डॉ ओपी सिंह-280
डॉ दीपक कुमार-323
डॉ अजय कुमार गुप्ता-337
डॉ अलोक श्रीवास्तव-373
डॉ विजय अग्रवाल-329
डॉ राजेश ठाकुर-357
डॉ ओपी पात्रा-370
डॉ एस नंदा-357
हारे सदस्य
डॉ अमित कुमार-263
डॉ सुरेश कुमार-214
महिला सदस्य
डॉ पूनम सिंह, डॉ प्रेमलता (दोनों निर्विरोध)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement