जमशेदपुर: टाटानगर मॉडल स्टेशन के अनुरूप जल्द नया पार्सल कार्यालय और गोदाम बनाया जायेगा, जो वर्तमान गोदाम की क्षमता से अधिक होगा. इसके लिए टाटानगर पार्सल के बगल में सैलून साइडिंग क्षेत्र में स्थल चिह्न्ति किया गया है. 36.28 की लागत से बनने वाले पार्सल कार्यालय व गोदाम निर्माण के लिए दपू रेलवे के जीएम ने मंजूरी प्रदान की है. इधर डीआरएम ने टाटा में नया पार्सल कार्यालय और गोदाम का निर्माण शुरू करने की कार्यवाही शुरू की है.
सीसीएम जनरल आज टाटानगर आयेंगे : दपू रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) जनरल मंगलवार को टाटानगर आयेंगे. यहां वे रूटीन निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा मंगलवार को टाटानगर में टिकट चेकिंग किया जायेगा.
टेंडर आज:टाटानगर समेत 16 स्टेशन पर मिल्क पार्लर खोलने के लिए मंगलवार को टेंडर डाला जायेगा. जिससे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आम यात्रियों को दूध और दूध से निर्मित ताजी सामग्री आसानी से मिल सकेगी. यह टेंडर चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय में डाला जायेगा. रेल प्रशासन अलर्ट:मयूरभंज के रेलयात्रियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में नौ जनवरी को बारीपदा स्टेशन के समीप रेल रोकने की घोषणा की है. इस सूचना को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. चूंकि बारीपदा स्टेशन से दर्जनों यात्री ट्रेन और गुड्स ट्रेन का रोजाना मूवमेंट होता है.