जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति से बाहर, मानगो में एक ट्रक को अवैध तरीके से चावल उतारते समय पकड़ा गया. ट्रक (संख्या जेएच 5सी-6249) से शिव सिंह ट्रांसपोर्ट द्वारा माल उतारा जा रहा था, जिसे कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने छापामारी कर पकड़ा.
अवैध तरीके से चावल उतार रहे ट्रक को परसुडीह स्थित मंडी परिसर में लाया गया, जिसके बाद उससे पांच गुणा बाजार शुल्क वसूला गया.
पणन सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि शिव सिंह ट्रांसपोर्ट द्वारा हमेशा अवैध तरीके से मानगो में माल उतारा जाता है. शनिवार को मंडी से बाहर माल नहीं उतारने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी एसडीओ प्रेमरंजन को भी दे दी गयी है.