Advertisement
तार कंपनी में विजिलेंस का छापा
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहयोगी इकाई तार कंपनी में टाटा स्टील की विजिलेंस टीम की ओर से छापामारी करने का मामला प्रकाश में आया है. छापामारी कंपनी के एक जागरुक कर्मचारी की शिकायत मिलने पर की गयी. शिकायतकर्ता ने टाटा स्टील के एमडी को पत्र लिख कंपनी के एचआर जीएम अमित सहाय और महामंत्री […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहयोगी इकाई तार कंपनी में टाटा स्टील की विजिलेंस टीम की ओर से छापामारी करने का मामला प्रकाश में आया है. छापामारी कंपनी के एक जागरुक कर्मचारी की शिकायत मिलने पर की गयी. शिकायतकर्ता ने टाटा स्टील के एमडी को पत्र लिख कंपनी के एचआर जीएम अमित सहाय और महामंत्री आशीष अधिकारी पर आपसी संलप्तिता कर घोटाला करने का आरोप लगाया था. शिकायत के अाधार पर जांच टीम ने घोड़ाबांधा स्थित खटाल से दूध लोड करते, कंपनी में दूध उतारते फोटाेग्राफ भी एकत्र किया.
पारुल दूध डेयरी महामंत्री आशीष अधिकारी की है. इसकी सप्लाइ तार कंपनी कैंटीन में हो रही थी. विजिलेंस की टीम ने फास्टनर (बोल्ट नट) विभाग में त्रिलोक सिंह नामक एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बहाली की जांच की. लगभग दो घंटे चली पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम त्रिलोक सिंह से हस्ताक्षर भी कराये. कंपनी में उनकी बहाली गलत तरीके से होने की बात सामने आ रही है.
एक महिला कर्मी संगप्रिया ने अपनी बहू को बेटी बता नौकरी कंपनी में ली. इसकी भी जांच टीम ने जांच की. जांच टीम ने कर्मचारियों के साथ कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ की. इसके बाद टीम ने कंपनी के कुछ कागजात को जब्त कर लिया. इस घटना के बाद जीएम एचआर अमित सहाय को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. वहीं कैंटीन में पारुल दूध की सप्लाइ बंद कर सुधा डेयरी की सप्लाई शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement