जमशेदपुर : मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री के गृह जिला पूर्वी सिंहभूम में पेयजल संकट बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. इस साल लगभग सात मीटर जलस्तर नीचे जाने के कारण एक-एककर सरकारी चापाकल फेल हो रहे है. ड्राइ जोन वाले बागबेड़ा, हरहगुट्टू, परसुडीह में पांच सौ फीट तक बोरिंग में पानी नहीं आ रहा. घर-घर में लगे ढाई सौ से ज्यादा चापाकल बंद हो गये है.
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 22,717 चापाकल है, इसमें 3,825 चापाकल बंद है, लेकिन हकीकत में बंद चापाकल का आकड़ा दोगुना यानि करीब सात हजार है. चापाकल फेल होने से गर्मी में लोग डेढ़ से दो किलोमीटर जाकर पानी ला रहे. हालांकि प्रशासन कई जगह टैंकर से जलापूर्ति कर रहा है लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ है. पानी के लिए कंट्रोल रूम खोले गये है, बावजूद लोग पानी को तरस रहे है.