जेपीएस : 11वीं में बच्चे फेल, स्कूल नहीं दे रहा रिपोर्ट कार्ड फोटो जेपीएस नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गयी है. शिकायत में स्कूल की प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल पर आरोप लगाये गये हैं कि स्कूल की प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने 11वीं क्लास में फेल होने वाले विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड बच्चों को दिखाने के साथ ही रिपोर्ट कार्ड देने से इनकार कर दिया है. प्रिंसिपल की अोर से ही बच्चों को बताया गया कि वे फेल हैं अौर उन्हें अगली क्लास में प्रोमोट नहीं किया जायेगा. जब रिपोर्ट कार्ड देने की मांग की गयी, तो कहा गया कि उनके मार्क्स ऐसे हैं कि उन्हें रिपोर्ट कार्ड भी नहीं दिया जायेगा. वे सिर्फ ग्यारहवीं में ही रिपीट कर सकेंगे. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शोकॉज नोटिस किया जायेगा. ——-नहीं दी जाती है रिपोर्ट कार्ड, वे मांगे, तो मिलेगा फोटोकॉपी : प्रिंसिपल प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में करीब 12 बच्चे फेल किये हैं. जहां तक रिपोर्ट कार्ड नहीं देने की बात है कि उन्होंने कहा कि जेपीएस में ग्यारहवीं अौर बारहवीं दोनों ही क्लास के रिपोर्ट कार्ड एक साथ ही दी जाती है. किसी छात्र को अलग से ग्यारहवीं के रिपोर्ट कार्ड नहीं दिये गये हैं. उक्त फेल होने वाले छात्रों को अगर रिपोर्ट कार्ड चाहिए, तो उन्हें फोटोकॉपी मिल सकता है. श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि फेल होने वाले विद्यार्थियों का री-टेस्ट भी नहीं लिया जायेगा, क्योंकि सीबीएसइ में यह नियम नहीं है. 9वीं विद्यार्थियों को सुधार करने का मौका भले मिल रहा है. —————–डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल में 11वीं कॉमर्स के 20 बच्चे फेल ( फोटो हैरी )डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल के 11वीं के करीब 20 विद्यार्थी फेल हो गये. अधिकांश विद्यार्थी कॉमर्स के हैं. सभी विद्यार्थियों ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को एक ज्ञापन सौंपा अौर स्कूल प्रबंधन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कुछ अन्य विद्यार्थी जो फेल हुए थे, उन्हें पैरवी के बल पर प्रोमोट कर दिया गया, जबकि करीब 20 विद्यार्थियों को नहीं किया जा रहा है. विद्यार्थियों ने स्वीकार किया कि उनके अंक भले कम आये हैं, लेकिन अगर उन्हें एक मौका दिया जाये, तो वे परफॉर्म कर दिखायेंगे. इसके बाद भी अगर वे फेल होते हैं तो उनके साथ कोई भी एक्शन लिया जाये. इसे लेकर एक बांड भी भर कर देने की बात विद्यार्थियों ने कही. सभी फेल विद्यार्थियों ने एक मौका देने की मांग की. ——वर्जन स्कूल प्रबंधन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. किसी भी फेल विद्यार्थी को पैरवी के बल पर प्रोमोट नहीं किया गया है. कोई भी अधिकारी सारे दस्तावेज की जांच कर सकते हैं. जहां तक फेल होने वाले विद्यार्थियों का सवाल है, तो उन्हें साल भर मौका दिया गया. उन्होंने कभी पढ़ाई को सीरियस नहीं लिया. अब उन्हें प्रोमोट नहीं किया जायेगा अौर ना ही री टेस्ट होगा. मीना बगली, प्रिंसिपल, डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल ——–डीबीएमएस : अनुशासनहीनता के आरोप में निकाले गये बच्चेजमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बताया गया कि डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने 8वीं के 7 विद्यार्थियों को आरटीइ के तहत परीक्षा में पास कर दिया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की अोर से उन पर टीसी लेने का दबाव बनाया जा रहा है. सभी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की गयी है. इधर, इस मामले में स्कूल प्रबंधन पूर्व में ही साप कर चुका है कि आरटीइ के नियमों का अक्षरश: पालन किया गया है. सभी को पास कर दिया गया है. लेकिन अब उन्हें नौवीं में उस स्कूल में नहीं पढ़ाया जा सकेगा, क्योंकि सभी अनुशासनहीन हैं. उनकी शरारत की जानकारी पूर्व में भी अभिभावकों को दी जा चुकी है. उनके रहने से दूसरे विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर नाकारात्मक असर पड़ने की बात स्कूल प्रबंधन ने कही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेपीएस : 11वीं में बच्चे फेल, स्कूल नहीं दे रहा रिपोर्ट कार्ड
जेपीएस : 11वीं में बच्चे फेल, स्कूल नहीं दे रहा रिपोर्ट कार्ड फोटो जेपीएस नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गयी है. शिकायत में स्कूल की प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल पर आरोप लगाये गये हैं कि स्कूल की प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने 11वीं क्लास में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement