कन्वाई चालकों की जांच आज से (संपादित)फ्लैग :: डीसीएलआर कार्यालय में रोजाना होगी दो सौ कन्वाई चालकों के कागजात की जांचवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरधालभूम अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मनोज कुमार रंजन के कार्यालय में शुक्रवार से लेकर 13 अप्रैल तक 975 लिस्टेड कन्वाई चालकों के कागजात की जांच होगी. जांच के लिए डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन ने एडीएम विधि व्यवस्था बिंदेश्वरी तातमा, एसडीअो सूरज कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. कमेटी में डीसीएलआर के साथ जमशेदपुर अक्षेस के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रमेश प्रसाद, जिला परिवहन कार्यालय के प्रतिनिधि अौर टीटीसीए के कार्यालय प्रतिनिधि रहेंगे. रोजाना दिन के 11 से शाम 5 बजे तक 2 सौ लिस्टेड कन्वाई चालकों के कागजात की जांच होगी. क्रम संख्या अौर टीसी नंबर के आधार पर जांच का शिड्यूल तय किया गया है. सभी 975 लिस्टेड कन्वाई चालकों को अपनी तिथि के अनुसार जांच कमेटी के समक्ष वर्तमान/स्थायी पता अंकित वाला पहचान पत्र, भारी गाड़ी चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस, टाटा मोटर्स/टीटीसीए द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजात की मूल प्रति तथा ट्रिप बुकिंग स्लिप लेकर उपस्थित होने कहा गया है. कब किस लिस्टेड चालक की होगी जांच-तिथि- क्रम संख्या- टीसी नंबर8 अप्रैल-1 से 200- 1 से 15789 अप्रैल- 201 से 400- 1579 से 186411 अप्रैल- 401 से 600- 1865 से 211412 अप्रैल- 601 से 800- 2115 से 232213 अप्रैल- 801 से 975- 2323 से 2441
BREAKING NEWS
Advertisement
कन्वाई चालकों की जांच आज से (संपादित)
कन्वाई चालकों की जांच आज से (संपादित)फ्लैग :: डीसीएलआर कार्यालय में रोजाना होगी दो सौ कन्वाई चालकों के कागजात की जांचवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरधालभूम अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मनोज कुमार रंजन के कार्यालय में शुक्रवार से लेकर 13 अप्रैल तक 975 लिस्टेड कन्वाई चालकों के कागजात की जांच होगी. जांच के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement