30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्युषा की दादी को सांत्वना देने के लिए विदेशी प्रशंसक कर रहे फोन

प्रत्युषा की दादी को सांत्वना देने के लिए विदेशी प्रशंसक कर रहे फोनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्रत्युषा के ना रहने की खबर सुन ना केवल शहरवासी ही गमगीन हैं बल्कि दूसरे देशों के प्रशंसक भी काफी उदासीन हैं. प्रत्युषा की मौत की खबर के बाद से ही सोनारी पंचवटी नगर स्थित प्रत्युषा बनर्जी के दादी झरना बनर्जी […]

प्रत्युषा की दादी को सांत्वना देने के लिए विदेशी प्रशंसक कर रहे फोनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्रत्युषा के ना रहने की खबर सुन ना केवल शहरवासी ही गमगीन हैं बल्कि दूसरे देशों के प्रशंसक भी काफी उदासीन हैं. प्रत्युषा की मौत की खबर के बाद से ही सोनारी पंचवटी नगर स्थित प्रत्युषा बनर्जी के दादी झरना बनर्जी के आवास पर सोमा बनर्जी के छोटे भाई तन्मय अपनी मां पामिला मुखर्जी के साथ रह रहे हैं व झरना बनर्जी की देखरेख कर रहे हैं. तन्मय बताते हैं कि प्रत्युषा की खबर सुनने के बाद से हमारे रिश्तेदारों के साथ सभी दुखी हैं. यहां तक कि विदेशों में रहने वाले प्रत्युषा के प्रशंसक भी. दादी के लैंडलाइन नम्बर पर कई फोन कॉल्स आ रहे हैं. कोई कनाडा से फोन कर रहा है तो कोई कैलिफॉर्निया से व झरना बनर्जी से बात कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. तन्मय बनर्जी को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्टूडेंट हैं. सदमे से उबरने के लिए वह गुरुवार को कॉलेज भी गये. फोन कर शंकर बनर्जी ने जाना शहर का हाल तन्मय बनर्जी बताते हैं कि बुधवार को जेआरडी टाटा की मूर्ति के पास किये गये कैंडल मार्च की जानकारी प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने फोन कर जाना. बातचीत में उन्होंने बताया कि इस मामले को दबना नहीं चाहिए. प्रत्युषा को न्याय मिले व उसकी आत्मा को शांति मिले इसके लिए शहर में लगातार कैंडल मार्च होते रहना चाहिए. राहुल राज के वकील ने छोड़ा साथ इससे मिला बल तन्मय बताते हैं कि राहुल राज यदि हकीकत में निर्दोष होता तो उसका वकील साथ छोड़ कर ना जाता. इससे यह साफ साबित होता है कि उसने गुनाह किया है. जहां तक मुझे जानकारी है उनसे वकील से अपनी दो शादी होने की बात को भी छुपाया था. इससे हम सभी का हौसला बढ़ा है साथ ही यह साफ समझ में आ रहा है कि जरुर इसमें कोई बड़ी साजिश है. पुलिस को वकील से भी पूछताछ करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें