28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को की तर्ज 86 बस्ती क्षेत्र में बिछेंगे पेवर्स

जुस्को की तर्ज 86 बस्ती क्षेत्र में बिछेंगे पेवर्सपहले चरण में चार बस्तियों में स्थल चिह्नित, 54 लाख रुपये से ज्यादा होंगे खर्च (फ्लैग)वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरराज्य सरकार जुस्को की तर्ज पर 86 बस्तियों में भी पेवर्स बिछायेगी. पहले चरण में इस पर 54 लाख रुपये खर्च होंगे. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति […]

जुस्को की तर्ज 86 बस्ती क्षेत्र में बिछेंगे पेवर्सपहले चरण में चार बस्तियों में स्थल चिह्नित, 54 लाख रुपये से ज्यादा होंगे खर्च (फ्लैग)वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरराज्य सरकार जुस्को की तर्ज पर 86 बस्तियों में भी पेवर्स बिछायेगी. पहले चरण में इस पर 54 लाख रुपये खर्च होंगे. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति प्रशासन ने पहले चरण में चार बस्तियों का चयन किया है, जिसमें पेवर्स बिछाने के लिए स्थल चयन किया है. अक्षेस प्रशासन टेंडर के माध्यम से राशि खर्च कर पेवर्स बिछायेगा.यह फायदा होगा-बस्ती इलाके की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ लोगों को पैदल चलने में सहूलियच होगी-बस्ती इलाके में बेतरतीब मकान, दुकान बनने से कई इलाके में फुटपाथ नहीं रह गया है. इस कदम से सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बन जायेगा 3.फुटपाथ होने से पैदल चलने वालों के सड़क दुघर्टना में घायल होने की संभावना कम हो जायेगी किन बस्तियों में पेवर्स बिछाया जायेगा-देवनगर- कल्याणनगर- बेल्डीह बस्ती- रामजनम नगरयहां बता दें कि जुस्को प्रशासन उनके टाटा स्टील कमांड एरिया में सड़कों के किनारे, पार्क, मॉरर्निंग व इवनिंग वाकिंग एरिया में के अलावा शहर के कई प्रमुख जगहों में रंगीन व सफेद पेवर्स बिछाकर शहर की सौदर्यीकरण पर लाखों खर्च कर चुकी है.इसके अलावा दपू रेलवे प्रशासन भी टाटानगर की विभिन्न कॉलोनियों में रंगीन पेवर्स बिछा कर कॉलोनी को नया लूक देने का तोहफा दे चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें