आदिवासी बस्तियों तक पहुंचाया जायेगा पानीसीएम कैंप कार्यालय पहुंचा बोड़ाम, पेयजल उपलब्धता का जायजा लिया (फ्लैग)फोटो है सीएम 1, 2जमशेदपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने बुधवार को बोड़ाम प्रखंड स्थित कुछ संथाल बस्तियों एवं पातीपानी बिरहोर टोला के आदिवासी परिवारों के बीच जाकर मौजूदा पेयजल स्थिति का जायजा लिया. वहीं पटमदा बीडीओ से प्रखंड के दूरस्थ इलाकों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली. वहां आदिम बस्तियों में टीएसआरडीएस द्वारा स्थापित आउटलेट से पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. इस बाबत स्थानीय आदिवासी परिवार भी पेयजल आपूर्ति से संतुष्ट दिखे. दूसरी ओर पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी, लड़ाईडुंगरी स्थित सबरटोला में पेयजल समस्या संबंधी प्रकाशित समाचार के आलोक में बीडीओ सच्चिदानंद महतो से जानकारी लेकर जमशेदपुर के जिला स्वाइल कंजरवेशन ऑफिसर अमरेश कुमार झा को उक्त सबर बस्ती में डीप बोरिंग के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा. इन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद को कहा गया. संजय कुमार ने टीएसआरडीएस प्रमुख बिरेन रमेश भुटा से वार्ता कर आवश्यक सहयोग के लिए कहा. इस दौरान उप समाहर्ता के अलावा रवि बारिक, ठेमा कच्छप, बादल सोरेन, देव मुमरू, राहुल मुमरू, विनोती बिरहोर, रामधन बिरहोर, कुड़ी बिरहोर आदि मौजूद थे.
Advertisement
आदिवासी बस्तियों तक पहुंचाया जायेगा पानी
आदिवासी बस्तियों तक पहुंचाया जायेगा पानीसीएम कैंप कार्यालय पहुंचा बोड़ाम, पेयजल उपलब्धता का जायजा लिया (फ्लैग)फोटो है सीएम 1, 2जमशेदपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने बुधवार को बोड़ाम प्रखंड स्थित कुछ संथाल बस्तियों एवं पातीपानी बिरहोर टोला के आदिवासी परिवारों के बीच जाकर मौजूदा पेयजल स्थिति का जायजा लिया. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement