कीताडीह में गिरता जलस्तर, फेल हाेते बाेरिंग से बढ़ रही है टेंशन 465 फीट बाेरिंग कराने पर भी नहीं निकल रहा पानी (कीताडीह फाेल्डर में है फाेटाे, किसी भी तरह की जानकारी या फिर संशय हाेने की स्थिति में सीधे संपर्क करें)उपमुख्य संवाददाता4जमशेदपुरकीताडीह में लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है. करीब साढ़े तीन मीटर जल स्तर के गिर जाने से तालाब के आस-पास सरकारी बाेरिंग काे छाेड़ अन्य सभी चापकल फेल हाे गये हैं. पानी के लिए सुबह चार बजे से लेकर रात 1-2 बजे तक लाइन लगी रहती है. सरकारी चापाकल पर आश्रित परिवाराें की प्यास बुझाने में सरना मार्शल क्लब आैर कीताडीह बड़ा मैदान के पास कराया गया बाेरिंग ही कुछ हद तक मददगार साबित हाे रहा है. पिछले एक सप्ताह से कीताडीह में हर रात किसी ने किसी के घर में बाेरिंग हाे रही है. ढाई साै फुट बाेरिंग में पानी का नामाे निशान नहीं दिखायी पड़ रहा है, किसी-किसी एरिया में कुछ जल स्रोत मिल जाने पर वहां कुछ राहत मिलती है. पहले जहां ढाई से पाैने तीन साै फीट बाेरिंग काे पर्याप्त मान लिया जाता है, लेकिन अब बाेरिंग का स्टैंडर्ड साढ़े तीन साै फीट पार कर गया है. पिछले दिनाें गुुरद्वारा के पास एक घर में बाेरिंग करीब 465 फीट करायी गयी, लेकिन उसमें पानी नहीं निकला, जिसके बाद उसे बंद करा दिया गया. कीताडीह गुरुद्वारा के पास दाे चापाकल लगाये गये, दाेनाें ही बेकार हाे गये. अगर कुछ चापाकल चल भी रहे हैं ताे उसे एक व्यक्ति नहीं चला सकता है, कई बार हैंड पंप करने के बाद पानी निकलता है. हर घर में बन सकता है वाटर हार्वेस्टिंग कीताडीह में पहले घर-घर में कुआं हाेता था, इन दिनाें उनका स्थान बाेरिंग ने ले लिया है. कुआं काे लाेगाें ने उपर से बंद कर दिया है, जबकि वह अंदर से पूरा खाली है. बारिश का पानी या फिर घर के अन्य इस्तेमाल का पानी (कचड़ायुक्त नहीं) काे उस बंद पड़े कुआं में पाइप के सहारे उतार दें ताे यह पानी के गिरते जल स्तर काे राेकने में काफी हद तक मददगार बन सकता है. दूसरा उपाय पाइप लाइन जलापूर्ति हो सकती है. क्योंकि होड़ में बोरिंग की गहराई बढ़ रही है और स्थिति दिन-ब-दिन भयावह हो रही. —बड़ा मैदान में टाटा स्टील ने आैर सरना मार्शल क्लब के पास विधायक मेनका सरदार के फंड से बाेरिंग करायी गयी है. बड़ा मैदान की बाेरिंग की कैपासिटी अब कम हाे गयी है, जिसके कारण वहां दिक्कत हाेने लगी है. सरना मार्शल क्लब के पास बाेरिंग ठीक है, लेकिन बिजली की आंख-मिचाैली से लाेग परेशान हैं. शहीद किशन दुबे का परिवार भी परेशान (घर के पास लगा है चापाकल)काफी मशक्कत के बाद त्रिमूर्ति चाैक पर शहीद किशन दुबे के आवास के सामने सरकारी चापाकल लगाया गया था. वह चापाकल इसलिए बेकार हाे गया है, कि उसमें पाइप कम डाली गयी थी. अब जब भी विभाग के पास पाइप डालने की फरियाद की जाती है ताे वह पाइप का टाेटा बताकर मामले काे टाल जाता है. ———-465 फीट बाेरिंग के बाद भी पानी की धार नहीं (त्रिनाथ के घर का फाेटाे है, बाेरिंग दिखाता बच्चा)कीताडीह मेन राेड स्थित त्रिनाथ ने तीन दिन पूर्व ही बाेरिंग करायी. लगातार बाेरिंग की फीट बढ़ता जा रहा था, लेकिन पानी का दर्शन नहीं हाे रहा था. बाेरिंग 465 फीट कराये जाने के बाद भी पानी की धारा उस स्पीड से नहीं आयी, जितनी गहराई तक उसके लिए बाेरिंग किया गया था. बाेरिंग के लगातार जारी रहना, पानी नहीं आने से परिवारवालाें के हाथ-पैर फूलते जा रहे थे. अभी तक उस पर हैंडपंप नहीं लगाया गया है. दाे दिनाें बाद कुछ पानी उसमें आता प्रतीत हाे रहा है. ———-जागरुकता रैली रविवार काेपर्यावरण काे बचाने, जल संरक्षण के लिए रविवार काे जागरुकता रैली निकली जायेगी. कीताडीह त्रिमूर्ति चाैक से सुबह छह बजे यह रैली निकलेगी, जाे विभिन्न क्षेत्राें का दाैरा कर मसजिद राेड स्थित अवध पुरी कॉलाेनी में जमाकर समाप्त हाेगी. लाेगाें काे पाैधा लगाने, कुआं का इस्तेमाल वाटर हार्वेस्टिंग के रूप में करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. हीरा सिंह——–सरकार काे चाहिए कि जल्द से जल्द पाइप लाइन सिस्टम काे धरातल पर उतारे. कीताडीह में पाइप लाइन के लिए वर्षाें पूर्व सर्वे भी किया गया, लेकिन अभी तक इस याेजना का लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. सरकारी फाइलाें में चापाकल की गहराई 225-250 फीट तक ही सीमित है, जबकि पानी का लेबल दिन पर दिन नीचे जा रहा है. एक सीजन में यदि चापकल चल भी जाये, ताे दूसरे में उसके फेल हाेने की गारंटी है. सेरिया शर्मा—–मसजिद राेड में पानी की काफी स्थिति खराब है, लाेगाें काे काफी दूर-दराज से पानी ढाे कर लाना पड़ रहा है. मजदूरी करनेवाले लाेग इस क्षेत्र में अधिक रहते हैं. काम से लाैटने आैर काम पर जाने से पहले उन्हें पानी भरने की चिंता अधिक रहती है. रउफ खान———–पानी की समस्या यदि काेढ़ का रूप ले रही है ताे बिजली उस पर खाज है. पानी के लिए लाेग अपनी बाल्टियां आैर गैलन लेकर लाइन लगाते हैं, बिजली चली जाती है, अब न ताे लाेग गैलन हटा सकते हैं आैर न ही घर जा सकते हैं. साेंगा जारिका——–कीताडीह के कुछ एरिया में पानी की समस्या काे दूर करने के लिए टैंकराें से आपूर्ति का काम शुरू किया गया है. जैसे-जैसे दिक्कत बढ़ेगी, समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. किशाेर यादव (फाेटाे लगा दें मांग लें, स्टाेर हाेगा) जिप सदस्य
BREAKING NEWS
Advertisement
कीताडीह में गिरता जलस्तर, फेल होते बोरिंग से बढ़ रही है टेंशन
कीताडीह में गिरता जलस्तर, फेल हाेते बाेरिंग से बढ़ रही है टेंशन 465 फीट बाेरिंग कराने पर भी नहीं निकल रहा पानी (कीताडीह फाेल्डर में है फाेटाे, किसी भी तरह की जानकारी या फिर संशय हाेने की स्थिति में सीधे संपर्क करें)उपमुख्य संवाददाता4जमशेदपुरकीताडीह में लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है. करीब साढ़े तीन मीटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement