स्वर्णजयंती महोत्सव शहरवासियों के लिए यादगार होगा : संपादितमहाराष्ट्र हितकारी मंडलतीन दिवसीय समारोह आठ अप्रैल सेसमापन समारोह में शामिल होंगे सीएम रघुवर दास लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर मराठीवासियों ने यह साबित किया है कि भले ही जुबान से वे मराठी हैं लेकिन उनके दिल में शहर के लिए प्रेम, स्नेह अौर समर्पण की भरपूर भावना है. टाटा स्टील के योगदान से महाराष्ट्र हितकारी मंडल की स्थापना 1916 में इस उद्देश्य के साथ की गयी ताकि मराठी संस्कृति इस शहर में फले-फूले. उक्त बातें महाराष्ट्र हितकारी मंडल द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्टी दीपक पुरंदरे ने बतायी. उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को मराठी समाज एक तरफ जहां नये वर्ष में प्रवेश करते हुए गुड़ी पड़वा मनाएगा वहीं महाराष्ट्र हितकारी मंडल का स्वर्ण जयंती समारोह भी आरंभ होगा. इस प्रतिष्ठान को खड़ा करने में योगदान देने वाले हर एक विभूति को इस महोत्सव के मंच पर आमंत्रित किया गया है. सौ वर्ष के इस सफर को पूरा करने के बाद तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन मनाने की तैयारी है. इसका शुभारंभ आठ अप्रैल से होगा एवं समापन दस अप्रैल को होगा. सम्मेलन में ट्रस्टी वसंत, दीपक पुरंदरे, उल्हास साने, उन्मेष लुकतुके, अध्यक्ष विलास गायकवाड, उपाध्यक्ष रवींद्र साठये, कार्यवाह शिल्पा साणे, प्रभात देव, मृदुला राजे, अजीत जोशी व अन्य उपस्थित रहे. तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा आठ अप्रैल : पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा सुबह सात बजे बिष्टुपुर राम मंदिर से निकलेगी. यह शोभा यात्रा सौ साल पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को निकाली गयी थी. सुबह दस बजे सत्य नारायण पूजा एवं शाम सात बजे से मंडल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.नौ अप्रैल : बियोंड बॉलीवुड सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति लोयोला स्कूल अॉडिटोरियम में होगी. जिसमें महाराष्ट्र के नामी गिरामी शास्त्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.दस अप्रैल : महोत्सव का समापन समारोह का आयोजन महाराष्ट्र हितकारी मंडल में होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में मंडल की पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा.
Advertisement
स्वर्णजयंती महोत्सव शहरवासियों के लिए यादगार होगा : संपादित
स्वर्णजयंती महोत्सव शहरवासियों के लिए यादगार होगा : संपादितमहाराष्ट्र हितकारी मंडलतीन दिवसीय समारोह आठ अप्रैल सेसमापन समारोह में शामिल होंगे सीएम रघुवर दास लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर मराठीवासियों ने यह साबित किया है कि भले ही जुबान से वे मराठी हैं लेकिन उनके दिल में शहर के लिए प्रेम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement