मतदान केंद्रों का होगा पुनर्गठन, एडीसी-एसडीअो बने नोडल अॉफिसरवरीय संवाददाता: जमशेदपुरजिले के मतदान केंद्रों का नये सिरे से निर्धारण होगा. इसके लिए सभी मतदान केंद्र भवन का भौतिक सत्यापन कर वहां मुलभूत सुविधा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के लिए जिला स्तर पर अपर उपायुक्त सुनील कुमार को तथा घाटशिला एवं धालभूम अनुमंडल में दोनों अनुमंडलाधिकारी को नोडल अॉफिसर बनाया गया है. चुनाव आयोग के अनुसार जिले में एक अप्रैल से नर्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत नाम, उम्र, लिंग समेत 13-14 प्रकार की त्रुटि को दूर किया जायेगा. इसी के तहत मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जायेगा. बीडीअो-सीअो द्वारा तय सुपरवाइजर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा वहां बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा है या नहीं इसकी जानकारी लेंगे. साथ ही भवन जर्जर है या नहीं है यह भी देखेंगे. थाना प्रभारी भवन की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. किसी भवन को बदलना है या नहीं अौर अगर बदलना है, तो उसके वैकल्पिक दूसरे किस भवन में मतदान केंद्र होगा, इसकी रिपोर्ट बीडीअो-सीअो अौर थाना प्रभारी संयुक्त रूप से एसडीअो को रिपोर्ट देंगे तथा एसडीअो द्वारा जिले को रिपोर्ट भेजी जायेगी. रिपोर्ट भेजने के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है अौर उपायुक्त ने 30 अप्रैल तक सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया है. बीडीअो-सीअो अौर थाना प्रभारी के संयुक्त हस्तक्षार से रिपोर्ट सात मई तक एसडीअो को भेजी जायेगी तथा 12 मई तक एसडीअो जिला को रिपोर्ट भेजेंगे. इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों को भी पत्र भेज कर कोई मतदान केंद्र बदलना है या नहीं, इसका 26 अप्रैल तक प्रस्ताव मांगा गया है. राजनीतिक दलों से आये प्रस्ताव अौर प्रखंड-अंचल स्तर से आयी रिपोर्ट का मिलान कर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों के पुनर्गठन पर निर्णय लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान केंद्रों का होगा पुनर्गठन, एडीसी-एसडीओ बने नोडल अॉफिसर
मतदान केंद्रों का होगा पुनर्गठन, एडीसी-एसडीअो बने नोडल अॉफिसरवरीय संवाददाता: जमशेदपुरजिले के मतदान केंद्रों का नये सिरे से निर्धारण होगा. इसके लिए सभी मतदान केंद्र भवन का भौतिक सत्यापन कर वहां मुलभूत सुविधा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के लिए जिला स्तर पर अपर उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement