सूबे में 800 जेइ, एइ अौर इइ की जल्द होगी बहाली (एक्सक्यूसिव)पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने अौर मॉनिटरिंग करने की राज्य सरकार की नयी पहल कुमार आनंद, जमशेदपुरराज्य में पंचायत राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने अौर मॉनिटरिंग करने के लिए जल्द 800 कनीय अभियंता (जेइ), सहायक अभियंता (एइ) अौर कार्यपालक अभियंता (इइ) की बहाली होगी. इसके लिए पंचायती राज विभाग व एनआरइपी (विशेष प्रमंडल) ने मिलकर होमवर्क किया है. गौरतलब हो कि झारखंड में पंचायत स्तर योजना के चयन करने, उसका प्रस्ताव (नक्शा, डीपीआर बनाने) तैयार करने अौर उसे धरातल पर उतारने के लिए प्रखंडों में इंजीनियरों की भारी कमी है. स्थिति यह है कि कई प्रखंड में कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता नहीं है. एक-एक इंजीनियर के जिम्मे में पहले से ही ढेर सारे काम-काज के साथ विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने की बड़ी जिम्मेवारी है, इस कारण वर्तमान परिवेश में सीमित संसाधन (इंजीनियरों की कमी) में पंचायतों में विकास कार्य ससमय गुणवत्ता के साथ पूरा करना अपने आप में बड़ी चुनौती है. इन्हीं कमी को देखते हुए सरकार ने जल्द 800 कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता की बहाली करने का निर्णय लिया. इसका विधिवत प्रस्ताव तैयार किया है. बहाली के लिए जल्द नोटिफिकेशन निकलेगापंचायती राज्य विभाग में जल्द ही 800 कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता की बहाली के संबंध में विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.अॉन लाइन आवेदन जमा लिया जायेगा800 कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता की बहाली के झारखंड सरकार अॉन लाइन आवेदन जमा लेगी.यें होगी अहर्ता1. सामान्यवर्ग के उम्मीवार के लिए 35 वर्ष व अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के लिए उम्र सीमा में थोड़ी छूट की उम्रसीमा की अहर्ता रखी गयी. 2. मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज से डिग्री के अलावा डिप्लोमा, इंजीनियरिंग कॉलेज से उतीर्ण की शैक्षणिक अहर्ता रखी गयी है. 3. झारखंड का स्थायी निवास वाले उम्मीदवार के लिए यह सुनहरा मौका है.वर्जन—-राज्य में जल्द कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता की बहाली की जायेगी. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरी की जा रही है. – शिवेंद्र सिंह, निदेशक सह संयुक्त सचिव, पंचायती राज एवं एनआरइपी (विशेष प्रमंडल) झारखंड सरकार
Advertisement
सूबे में 800 जेइ, एइ और इइ की जल्द होगी बहाली (एक्सक्यूसिव)
सूबे में 800 जेइ, एइ अौर इइ की जल्द होगी बहाली (एक्सक्यूसिव)पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने अौर मॉनिटरिंग करने की राज्य सरकार की नयी पहल कुमार आनंद, जमशेदपुरराज्य में पंचायत राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने अौर मॉनिटरिंग करने के लिए जल्द 800 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement