साथ ही सभी विभागों को संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस के अनुसार कॉलेज में सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी.
Advertisement
वर्कर्स कॉलेज में हंगामा
जमशेदपुर. क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थित की अनिवार्यता को लेकर वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने से रोके गये छात्रों ने मंगलवार को हंगामा व प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया. इस क्रम में केयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस क्रम में संबंधित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूरी करने के लिए रीमेडियल कक्षाएं चलाने का […]
जमशेदपुर. क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थित की अनिवार्यता को लेकर वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने से रोके गये छात्रों ने मंगलवार को हंगामा व प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया. इस क्रम में केयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस क्रम में संबंधित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूरी करने के लिए रीमेडियल कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया गया.
अंतिम वर्ष में उपस्थिति की अनिवार्यता पर विरोध. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक व अन्य ने स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में उपस्थिति की अनिवार्यता लागू करने पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष से ही इसे लागू किया जाना चाहिए.
फॉर्म भरने से रोके गये छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में एक माह तक रीमेडियल कक्षाएं संचालित होंगी, ताकि उनकी उपस्थिति पूरी हो सके. सभी विभागों को नोटिस जारी कर दिया गया है. डॉ डीपी शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement