जमशेदपुर: नये वर्ष (2014) जनवरी के अंत तक लोको रेलवे क्रॉसिंग का पुराना गेट बंद कर दिया जायेगा. उसके स्थान पर मौजूदा फाटक के बगल में नया रेलवे क्रॉसिंग, एप्रोच रोड आदि का निर्माण किया जायेगा. इससे लोको वासियों के अलावा लोको ओल्ड शेड, न्यू शेड, एआरएम कार्यालय जाने वाले पदाधिकारियों एवं रेल कर्मियों को सहूलियत होगी, क्योंकि नया क्रॉसिंग गेट हमेशा बंद नहीं रहेगा.
याद रहे कि लोको क्रॉसिंग का वर्तमान गेट रोजाना 18 से 20 घंटे तक बंद ही रहता है. चूंकि उक्त फाटक के पोजीशन में यात्री एवं गुड्स ट्रेनों के गुजरने के अलावा रेलवे की शंटिंग, वाशिंग लाइन में ट्रेनों को लाने-ले जाने का काम हमेशा होता रहता है, इसलिए उक्त क्रॉसिंग गेट को अक्सर बंद ही रखना पड़ता है.
लेकिन प्रस्तावित नये रेलवे क्रॉसिंग के लिए 26-26 कोच को रखने की जगह छोड़कर फाटक बनाया जा रहा है. इससे शंटिंग और वाशिंग वर्क में बिना रोक-टोक निरंतर काम हो सकेगा तथा उसके लिए क्रॉसिंग को बंद भी नहीं करना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट का काम तेजी के साथ चल रहा है, जिसके जनवरी के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. उसके बाद फरवरी के आरंभ होने तक नया फाटक चालू हो जाने की उम्मीद है.