28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर: एस टाइप चौक पर हमला, दीपक मुंडा को बम से उड़ाया

आदित्यपुर: सालडीह निवासी बालू व्यवसायी व झामुमो कार्यकर्ता दीपक मुंडा (करीब 40 वर्ष) की अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे बोतल बम व गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय दीपक एस टाइप चौक पर अपनी स्कार्पियो गाड़ी (जेएच 05 बीके-7872) की ड्राइविंग सीट पर बैठा चाय पी रहा था. उसके बगल […]

आदित्यपुर: सालडीह निवासी बालू व्यवसायी व झामुमो कार्यकर्ता दीपक मुंडा (करीब 40 वर्ष) की अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे बोतल बम व गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय दीपक एस टाइप चौक पर अपनी स्कार्पियो गाड़ी (जेएच 05 बीके-7872) की ड्राइविंग सीट पर बैठा चाय पी रहा था. उसके बगल वाली सीट पर बैठा एक युवक उससे बातें कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दीपक पर बम व गोलियों से हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसका सिर फट गया था और वह गाड़ी की सीट पर ही बायीं ओर लुढ़क गया.
हमला होते ही उसके साथ गाड़ी में बैठा युवक अपनी जान बचाकर भाग गया. दूसरी ओर हमला करने वाले अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हाथ में पिस्तौल लहराते हुए मांझीटोला की ओर बाइक से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के युवकों ने टायर जलाकर व गाड़ियों को आड़े-तिरछे खड़ी कर सड़क जाम कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दीपक के शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सड़क जाम हटाकर यातायात को सामान्य बनाया. दीपक आपराधिक मामलों का अभियुक्त रह चुका है.
लगा जैसे गाड़ी में विस्फोट हो गया : घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों को ऐसा लगा कि गाड़ी में विस्फोट हुआ है. इसके कारण गाड़ी में आग लग गयी है. ऐसी ही सूचना पुलिस को भी मिली. इसलिए पुलिस ने दमकल को भी सूचित कर दिया था.
फॉरेंसिक जांच के लिए रांची से बुलायी गयी टीम : घटना के बाद भी दीपक मुंडा की स्कार्पियो गाड़ी को वहीं छोड़ दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सीआइडी की फॉरेंसिक जांच टीम को रांची से बुलाया गया है. जांच के बाद गाड़ी को हटाया जायेगा.
भाजपा व झामुमो से जुड़ा था दीपक : दीपक मुंडा पहले झामुमो में सक्रिय था, इसके बाद वह कुछ सालों तक भाजपा में रहा. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वह पुन: झामुमो में शामिल हो गया था. लेकिन, वह पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय नहीं था.
पिछले साल हुई थी शादी
दीपक मुंडा ने मई 2015 में शादी की थी. उसका एक घर कदमा में भी बताया जाता है. बस्ती के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी फिलहाल गर्भवती है.
दीपक पर दर्ज मामले
आदित्यपुर थाना : कांड संख्या-73/93, दिनांक : 06.08.1993, धारा 25/1-बीए, 26/35 आर्म्स एक्ट.
आदित्यपुर थाना : कांड संख्या-34/97, दिनांक : 01.03.1997, भादवि की धारा 392/411.
आदित्यपुर थाना : कांड संख्या-17/2001, दिनांक : 18.01.2001, धारा 25/1-बीए, 26/35 आर्म्स एक्ट.
सरायकेला थाना : कांड संख्या-19/2001, दिनांक-12.02.2001, धारा 25/1-बीए, 26/35 आर्म्स एक्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें