यह मामला है सिदगोड़ा स्थित झारखंड आर्म्स पुलिस जैप-6 का. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवघर निवासी संतोष कुमार मंडल पिछले वर्ष जैप की बहाली में शामिल हुआ. अभी वह प्रशिक्षण काल में था. प्रशिक्षण काल की अवधि में संतोष को चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर जमा करना था. विभाग द्वारा उसका चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देवघर भेजा गया. देवघर की पुलिस जिला पुलिस को जो रिपोर्ट भेजी, उसमें इस बात का उल्लेख था कि संतोष साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चुका है और पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. इसी रिपोर्ट पर एक सप्ताह पूर्व उसे नौकरी से बरखास्त कर दिया गया.
Advertisement
जवान था साइबर क्राइम का आरोपी, बरखास्त
जमशेदपुर: संतोष कुमार मंडल साइबर क्राइम के आरोप में जेल गया था, लेकिन वह जेल जाने की बात छुपा कर पुलिस में बहाल हो गया अौर आठ माह तक डयूटी भी की. उसके जेल जाने की बात ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रही अौर उसके उच्चाधिकारियों तक बात पहुंच गयी, जिसके बाद पूरे मामले की […]
जमशेदपुर: संतोष कुमार मंडल साइबर क्राइम के आरोप में जेल गया था, लेकिन वह जेल जाने की बात छुपा कर पुलिस में बहाल हो गया अौर आठ माह तक डयूटी भी की. उसके जेल जाने की बात ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रही अौर उसके उच्चाधिकारियों तक बात पहुंच गयी, जिसके बाद पूरे मामले की पड़ताल की गयी. आरोप सही पाये जाने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है.
चार बार संतोष ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
देवघर पुलिस द्वारा संतोष का अापराधिक रिकॉर्ड की लिखित रिपोर्ट आने पर जैप-6 द्वारा संतोष कुमार मंडल से चार बार स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. संतोष कुमार मंडल पर 618 पीएम रुल के तहत कार्रवाई की गयी. इस रुल के मुताबिक किसी भी सिपाही की बहाली के तीन वर्ष तक ट्रेनिंग कार्यकाल में रहता है. उक्त अवधि तक उसे चरित्र प्रमाण पत्र भी जमा करना है. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर विभागीय कार्रवाई के तहत उसे बरखास्त करने का अधिकारी वरीय पदाधिकारियों को हैं.
जेप-6 में बहाल (अभी ट्रेनिंग में था) संतोष का अापराधिक इतिहास होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने संतोष से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. चरित्र प्रमाण पत्र मंगवाने के दौरान उसके जेल जाने की बात सामने आयी. अभी उसे बरखास्त कर दिया गया है.
– शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, कमांडेट जैप-6.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement