21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्राधीक्षकों के साथ डीईअो ने की बैठक, दिया निर्देश हड़बड़ी में नहीं, समय देकर जांचें कॉपी

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से आयोजित मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के कॉपियों की जांच 31 मार्च से होगी. शहर में आठ मूल्यांकन केंद्र (मैट्रिक के चार, इंटर के चार) बनाये गये हैं. मूल्यांकन कार्य को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मूल्यांकन केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इसमें डीइअो मुकेश […]

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से आयोजित मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के कॉपियों की जांच 31 मार्च से होगी. शहर में आठ मूल्यांकन केंद्र (मैट्रिक के चार, इंटर के चार) बनाये गये हैं. मूल्यांकन कार्य को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मूल्यांकन केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई.

इसमें डीइअो मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले शिक्षकों को 31 मार्च को ज्वाइन करवायें. इसके बाद उन्हें अपने स्तर से मूल्यांकन से जुड़ी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी शिक्षकों के साथ-साथ केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. केंद्राधीक्षकों को बताया गया कि कॉपियों की जांच करने वाले शिक्षक मोबाइल फोन के साथ मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. उतनी ही कॉपियों को अलॉट करवायें, जितनी की जांच एक दिन में कर सकेंगे.

मूल्यांकन कार्य में शिक्षक पूरा समय दें, हड़बड़ी न दिखायें. शिक्षकों को गोपनीयता बरतने को कहा गया. शिक्षक सुबह मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करने के बाद शाम को 4 बजे ही मूल्यांकन केंद्र के बाहर निकल सकेंगे. मूल्यांकन केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
31 से कॉपी जांच, अब तक शिक्षकों को नहीं मिला पत्र
कॉपियों की जांच 31 मार्च से होनी है, लेकिन 29 मार्च की शाम तक तय नहीं हो पाया था कि किस शिक्षक को कॉपियों की जांच कार्य में लगाया जायेगा. जैक की अोर से शिक्षकों के मूल्यांकन कार्य का लेटर नहीं भेजा गया था. इसे लेकर डीइअो श्री सिन्हा ने जैक में बात की, इसमें बताया गया कि बुधवार को स्पेशल मैसेंजर से सभी शिक्षकों के लेटर भेज दिया जायेगा.
ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
जिले में आधा दर्जन ब्लैक लिस्टेड शिक्षक हैं. उन्हें पिछले 3 साल से मूल्यांकन कार्य से वंचित किया गया था. अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस तरह के सभी ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर उन्हें क्यों फिर से मूल्यांकन कार्य में लगाया जाये. सभी शिक्षकों ने स्पष्टीकरण दे दिया है. अब जैक को फैसला लेना है कि इन शिक्षकों को इस बार मूल्यांकन कार्य में लगाया जायेगा या नहीं. बुधवार की शाम तक इस मामले में स्थिति साफ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें