आदित्यपुर. जेपी चोपड़ा स्मृति सेवा संस्था व आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) की ओर से वीबीडीए व जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से एसिया भवन में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 558 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में जिले के डीसी सह आयडा एमडी चंद्र शेखर व एसपी इंद्रजीत माहथा ने रक्तदाओं का उत्साह बढ़ाया.
एमडी चंद्र शेखर ने कहा कि किसी भी अच्छे काम में एसिया का काफी सहयोग मिलता रहा है. एसपी श्री माहथा ने कहा कि एसिया की सामाजिक प्रासंगिकता भी है.
इस तरह की प्रतिबद्धता सभी संस्था में होनी चाहिए. समाज के लिए जो भी अच्छा काम होता है उससे पुलिस का बोझ कम होता है. शिविर में जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, भाजपा नेता गणेश महाली, रमेश हांसदा, आरएसएस के विभाग प्रचारक शिवाजी, प्रकाश मेहता, झामुमो जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, विरेंद्र प्रधान, सुरेश धारी, सचिन महतो, कांग्रेस के दिवाकर झा, ऑटो कलस्टर एमडी आरके सिन्हा, चोपड़ा परिवार के सदस्यों के अलावा एसिया के ट्रस्टी एके श्रीवास्तव, एसएन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, उद्यमी ओपी चोपड़ा, गुरुदास राय, दशरथ उपाध्याय, संजय सिंह, संतोख सिंह, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.