17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का प्रदर्शन. सबलीज नहीं, मालिकाना हक चाहिए

जमशेदपुर: शहर की 156 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने अौर बस्तियों में अतिक्रमण तोड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी सोमवार को बस्तीवासियों के साथ सड़क पर उतरे. सबसे पहले वे साकची आमबगान में कांग्रेस पार्टी के झंडा-बैनर के साथ जुटे वहां से केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी […]

जमशेदपुर: शहर की 156 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने अौर बस्तियों में अतिक्रमण तोड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी सोमवार को बस्तीवासियों के साथ सड़क पर उतरे. सबसे पहले वे साकची आमबगान में कांग्रेस पार्टी के झंडा-बैनर के साथ जुटे वहां से केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया अौर डीसी अॉफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. रैली और प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त डॉ अजय कुमार कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी डॉ अमिताभ कौशल को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा.

वहीं डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को गोलमुरी, टिनप्लेट व देबुन बगान में रेलवे की अोर से अतिक्रमण तोड़ने की किसी जानकारी से इनकार किया.प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां दिखे : डीसी अॉफिस पर बस्तीवासियों के प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के नेता दुलाल भुइयां, जिला कांग्रेस विजय खां के साथ नजर आये.आंदोलन में बलमुचु-बन्ना गुट अलग रहा : प्रदर्शन में सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, नट्टू झा नहीं दिखे. हालांकि इस आंदोलन में बलमुचू-बन्ना गुट के नेताओं की तसवीर जरूर लगी थी.

डीसी अॉफिस मेन गेट एक घंटे से ज्यादा बंद रहा : रैली अौर फिर डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन के कारण साकची आमबगान से डीसी अॉफिस तक मेन रोड व आस-पास ट्रैफिक जाम रहा. सुरक्षा कारणों से डीसी अॉफिस मेन गेट को एक घंटे से ज्यादा देर बंद रखा गया था. बाद में पुलिस ने जाम हटवाया.
ये मौजूद थे
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, अजय सिंह, अशोक चौधरी, एसआरए रिजवी छब्बन, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय खां, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मंजीत आनंद, रामाश्रय प्रसाद, अमरजीत नाथ मिश्रा, आनंद बिहारी दुबे, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव, अपर्णा गुहा, मौलाना अंसार खान, आनंदमय पात्रो, रियाजुद्दीन खान, राजकिशोर यादव, राजकिशोर प्रसाद, सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, पटमदा से देबू साहिस, अजय मिश्रा,नवीन सिंह, बबलू झा, संतोष पाल आदि.
मालिकाना पर गुमराह किया गया : डॉ अजय
प्रदर्शन के क्रम में डीसी अॉफिस के समीप पत्रकारों से बातचीत में डॉ अजय कुमार ने कहा कि बस्तियों को मालिकाना हक देने के मुद्दे पर पिछले 25 साल से बस्तीवासियों को गुमराह किया गया. अब बस्तियों में रोड नाली के नाम पर दुकान अौर मकान तोड़े जा रहे हैं. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हमेशा जनता के साथ है. पार्टी की मांग है कि बस्तीवासियों को मालिकाना हक दें, नहीं तो मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें. मलिकाना हक देने से पीछे हटने पर उन्हें मुख्यमंत्री को अपने पद पर एक दिन भी बने रहने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के अच्छे दिनों की पोल खुल चुकी है. अब आम लोग सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश जता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें