मनोहरपुर : जराईकेला क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है. हर दिन दर्जनों ट्रैक्टरों को अवैध रूप से गिट्टी (स्टोन) की ढुलाई करते देखा जा सकता है. इसका एक उदाहरण 25 मार्च को देखने को मिला. शुक्रवार की शाम मनोहरपुर स्थित कोयना चेक पोस्ट से बिना किसी रोक-टोक के गिट्टी लदे वाहन को पार किया […]
मनोहरपुर : जराईकेला क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है. हर दिन दर्जनों ट्रैक्टरों को अवैध रूप से गिट्टी (स्टोन) की ढुलाई करते देखा जा सकता है. इसका एक उदाहरण 25 मार्च को देखने को मिला. शुक्रवार की शाम मनोहरपुर स्थित कोयना चेक पोस्ट से बिना किसी रोक-टोक के गिट्टी लदे वाहन को पार किया जा रहा
था. प्रतिदिन क्षेत्र के दो फॉरेस्ट चेकनाका दक्षिणी चेक नाका (हाथा चेक नाका) एवं कोयना चेक नाका (ब्लॉक मार्ग पर) से अवैध गिट्टी लदे वाहन पार कराते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी बी राम ने बताया कि वे मुख्यालय में नहीं हैं तथा रविवार को मुख्यालय पहुंचते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
कैसे है अवैध स्टोन की ढुलाई :जराईकेला अथवा ओड़िशा क्षेत्र के वैद्य क्रशर से लेकर आने वाले गिट्टी (स्टोन) का चालान तो होता है, परंतु चालान सिर्फ ओड़िशा राज्य के लिए मान्य होता है. बगैर परमिट उक्त स्टोन की ढुलाई झारखंड क्षेत्र में होने पर सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. बिना परमिट के वाहन ढुलाई करते हैं. मकरंडा क्षेत्र में अवस्थित स्टोन के काफी मात्रा में अवैध गिट्टी व बोल्डर का खनन कर एकत्रित किया जाता है. जिसे बिना किसी कागजात के मनोहरपुर समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंचा दिया जाता है.