19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटेंगे 104 अतिक्रमण

टिनप्लेट रेलवे लाइन. टीके मार्केिटंग कॉम्प्लेक्स को क्लीन चिट जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित टिनप्लेट चौक के आसपास रेलवे लाइन पर बने मकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है. कुल 104 मकानों को चिह्नित किया गया है, जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है. वहीं, गोलमुरी टिनप्लेट चौक पर स्थित टीके मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स को जांच […]

टिनप्लेट रेलवे लाइन. टीके मार्केिटंग कॉम्प्लेक्स को क्लीन चिट
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित टिनप्लेट चौक के आसपास रेलवे लाइन पर बने मकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है. कुल 104 मकानों को चिह्नित किया गया है, जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है. वहीं, गोलमुरी टिनप्लेट चौक पर स्थित टीके मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स को जांच में क्लीन चिट दे दी गयी है.
इसकी जांच रिपोर्ट रेलवे के लैंड विभाग ने रेलवे और जिला प्रशासन के साथ ही टाटा स्टील को भी सौंपी गयी है. रिपोर्ट में उल्लेख है कि कितने घरों से अतिक्रमण हटाया जाना है और कौन लोग वाजिब हैं.
टीके कॉम्प्लेक्स रेल मंत्रालय से आवंटित लीज भूखंड पर. टिनप्लेट चौक के टीके कॉम्प्लेक्स को लेकर सौंपी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे ने वर्ष 1976 में एक भूखंड बलबीर सिंह, जगजीत कौर और हरविंदर कौर को लीज पर दिया था. उसी जमाीन पर टीके काॅम्प्लेक्स बना है.
रेलवे ने उनकी निजी जमीन को अपने उपयोग के लिए अधिग्रहण करने के एवज में टिनप्लेट चौक पर एक भूखंड व्यावसायिक उपयोग के लिए 1976 में विधिवत आवंटित किया था, जिसका सालाना लैंड रेंट रेलवे के पास नियमित जमा कराया जाता है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि टीके काॅम्प्लेक्स की इमारत का नक्शा (भवन प्लान) रेलवे एवं जमशेदपुर अक्षेस द्वारा व्यावसायिक उपयोग के लिए विधिवत पास करने के बाद ही बना है. इस काॅम्प्लेक्स में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं है.
सूची में बलवीर सिंह का नाम होने से पैदा हुआ भ्रम
टीके कॉम्प्लेक्स के मालिक का नाम भी बलवीर सिंह ही है, जिनके पिता का नाम स्वर्गीय गुरुचरण सिंह है, जबकि जो सूची सौंपी गयी है, उसमें भी एक नाम बलवीर सिंह का है, जिसके बाद जिला प्रशासन को यह गलतफहमी हो गयी थी कि टीके काॅम्प्लेक्स भी अतिक्रमण की भूमि पर है, लेकिन जांच रिपोर्ट में इसको क्लीन चिट दे दी गयी है और बताया गया है कि सूची में जो नाम बलवीर सिंह का है, उसके पिता का नाम प्यारा सिंह है, जिसके मकान का नक्शा भी सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें