जमशेदपुर. सिंहभूम डाक मंडल के डाक कर्मियों का तबादला किया गया है. अधिकांश ऐसे डाक कर्मियों का तबादला किया गया है, जो करीब चार साल से एक ही जगह पर थे. इसका विरोध डाक कर्मियों ने किया है. डाक कर्मियों ने एक बैठक कर साफ किया कि हर हाल में तबादले का विरोध किया जायेगा. इसके खिलाफ आमरण अनशन किया जायेगा.
डाक कर्मियों के तबादले के विरोध के बाद सिंहभूम मंडल के वरिष्ठ डाकपाल एसपी सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए साफ किया तबादला फिलहाल रद्द नहीं किया जायेगा, क्योंकि जो लोग भी विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ अपनी सहूलियत देख रहे हैं, विभाग को चलाना है, तो कड़े निर्णय लेना होगा. एसपी सिंह ने कहा कि तबादला किसी हाल में रद्द नहीं होगा.