Advertisement
गोदाम की जगह गुड्स साइडिंग में उतारा गया चावल
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम की जगह 52 हजार चावल की बोरियां गुड्स गोदाम स्थित साइडिंग में अनलाेड कर दी गयी है. यह चावल सरायकेला-खरसावां जिला के लिए आवंटित है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों में बांटने के लिए आया है. जहां चावल की बोरियां अनलोड की गयी, उस क्षेत्र […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम की जगह 52 हजार चावल की बोरियां गुड्स गोदाम स्थित साइडिंग में अनलाेड कर दी गयी है. यह चावल सरायकेला-खरसावां जिला के लिए आवंटित है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों में बांटने के लिए आया है. जहां चावल की बोरियां अनलोड की गयी, उस क्षेत्र में सीमेंट व अन्य गुड्स की अनलोडिंग होती है. यहां दिन भर सीमेंट डस्ट व धूल उड़ती रहती है.
रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. चावल का रैक गुड्स साइडिंग में सीमेंट लॉट के ठीक बगल में उतारा गया. इससे चावल की अधिकांश बोेरियां सीमेंट व धूल के गुबार से ढक गयी. स्पष्ट है कि सीमेंट मिक्स चावल का इस्तेमाल गरीबों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेगा. बड़ी संख्या में होने के कारण रविवार को बोरियों का उठाव नहीं हो सका. सोमवार को लगभग सभी बोरियां सीमेंट व धूल से पूरी तरह सनी नजर आ रही थी.
साइट बदलना बड़ा गोलमाल का संकेत
एफसीआइ गोदाम में जगह नहीं होने पर खाद्यान्न का रैक दूसरे गोदाम में उतारने की बात पदाधिकारी बता रहे है. लेकिन जानकार इसे बड़े गोलमाल का संकेत मान रहे. बताया जाता है कि एफसीआइ गोदाम में खाद्यान्न अनलोड करने का सिस्टम है. जिसमें खाद्यान के उठाव व वितरण में गड़बड़ी की आशंका न्यूनतम होती थी. इसके विपरीत गुड्स साइडिंग में खाद्यान्न अनलोड कर ट्रांसपोटर्स के माध्यम से जिले के गोदाम तक सीधे पहुंचाने में जहां निजी पार्टी को लाभ पहुंचता है वही गड़बड़ी की आशंका भी बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement