13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतें होंगी चकाचक प्रत्येक गांव में बिजली

सांसद विद्युतवरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांवों के विकास से जुड़े कई मसलों पर हुआ मंथन जमशेदपुर : पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई की समस्या अब दूर हो जायेगी. इन क्षेत्रो में साफ-सफाई कार्य 14वें वित्त अायोग की राशि से कराया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय […]

सांसद विद्युतवरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांवों के विकास से जुड़े कई मसलों पर हुआ मंथन
जमशेदपुर : पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई की समस्या अब दूर हो जायेगी. इन क्षेत्रो में साफ-सफाई कार्य 14वें वित्त अायोग की राशि से कराया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में हुई आयोजित जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
सांसद ने बताया कि 14वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों के विकास के लिए दी जायेगी. 14 वें वित्त आयोग के दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट है कि इस राशि से पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई भी करायी जा सकेगी. पंचायत क्षेत्र में अब तक साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी. निगरानी की बैठक में जुगसलाई के विधायक राम चंद्र सहिस ने शहर से सटे गोविंदपुर, गदरा, परसुडीह, बागबेड़ा जैसे क्षेत्र में साफ-सफाई कौन करायेगा यह मुद्दा उठाया. इसके जवाब में डीडीसी विनोद कुमार ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई करायी जा सकेगी.
एक साल में हर गांव में बिजली का लक्ष्य, बनेंगे 8 सब स्टेशन. बैठक में ग्रामीण विकास, एनआरएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण समेत अन्य योजनाअों की समीक्षा की गयी. सांसद ने बताया कि मनरेगा के 40:60 अनुपात के अनुसार ही योजना का क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया है. मनरेगा में मजदूरी लंबित होने के मामले का जिला प्रशासन द्वारा समाधान किया जा रहा है तथा हर गुरुवार को जिला प्रशासन, बैंक अौर पोस्ट अॉफिस के बीच बैठक की जाती है. दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना युद्ध स्तर पर चलाने तथा एक साल में सभी गांव में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश बैठक में दिया गया. सांसद ने बताया कि पोटका में 2, जुगसलाई में तीन, घाटशिला में दो अौर काड़ाडूबा में एक सब स्टेशन बनाया जायेगा. सब स्टेशन व बोड़ाम -गुड़ाबांधा में कस्तूरबा विद्यालय के लिए जमीन तलाशने का निर्देश उपायुक्त ने एडीसी को दिया है. पटमदा-बोड़ाम में बिजली की समस्या को देखते हुए बालीगुमा सब स्टेशन से जोड़ने तथा चाकुलिया-बहरागोड़ा के बीच नया ग्राम में अौर हाता-हल्दीपोखर के बीच ग्रीड बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है.
40 ग्रामीण सड़कें अधूरी. सांसद ने बताया कि केंद्रीय टीम ने जांच कर 72 सड़कों की गुणवत्ता को खराब बताया था. जिले में फेज 5, 6, 7,8 एवं 9 की 40 सड़कें अधूरी है, जिसके लिए राशि भुगतान करने की मांग की गयी है.
बोड़ाम में नियमित बैठेंगे डॉक्टर, खुलेगा कस्तूरबा विद्यालय. विधायक रामचंद्र सहिस ने शहर से सटे पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा लोको कॉलोनी सुसनीगढ़िया क्षेत्र किसके अधीन है यह स्पष्ट करने को कहा.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बोड़ाम में नियमित डॉक्टर बैठेंगे. बोड़ाम में कस्तूरबा विद्यालय खोलने तथा एडीसी को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपस्थित थे. सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, विधायक राम चंद्र सहिस, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, सभी प्रमुख, पार्षद,उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें