जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों ने केरला समाजम मॉडल स्कूल के साथ बैठक की. जिसमें शहर की आरटीइ सेल के पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में आरटीइ की ओर से पिछले दिनों जारी अधिसूचना पर चर्चा करते हुए नियमों में राज्य स्तर पर किये जा रहे बदलावों के खिलाफ एक मंच पर आने का निर्णय लिया गया.
जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बेली बोधनवाला ने कहा कि सरकार पूर्व में बीपीएल बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में करने को कह रही थी. लेकिन हाल ही में जारी की गयी अधिसूचना में कहा गया है कि अब एससी, एसटी, अोबीसी, अल्पसंख्यक के साथ 40 प्रतिशत नि:शक्तता वालों को भी आरक्षित कैटेगरी में एडमिशन दिया जाये.
इसके अलावा पोषक क्षेत्र का दायरा 1 किमी से बढ़ा कर 6 किमी तक करने का भी विरोध किया गया. आरक्षित सीट पर गलत तरीके से दबाव बना कर एडमिशन करवाने का आरोप लगाते हुए निर्णय लिया गया कि निजी स्कूलों द्वारा हाइकोर्ट में दायर की गयी याचिका के मामले में अप्रैल में होने वाली पहली सुनवाई के खिलाफ भी उक्त सभी मामलों को टैग किया जायेगा. केएसएमएस में हुई बैठक में जिला शिक्षा विभाग की आरटीइ सेल की अोर से एडीपीअो प्रकाश कुमार अौर एम मुखर्जी ने हिस्सा लिया था. प्रकाश कुमार ने कहा कि 25 फीसदी सीट आरक्षित है, जिस पर हर हाल में गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला लिया जाना है.
निजी स्कूलों की अोर से भी इस पर सहमति बनायी गयी. इस दौरान निजी स्कूलों को कहा गया कि अगर कोई गरीब या अभिवंचित वर्ग का अभिभावक मापदंडों पर फिट नहीं बैठ रहा और उसका एडमीशन नहीं लिया जा रहा है तो इस संबंध में डीएसइ ऑफिस को एक लिखित पत्र भेजकर सूचित किया जाये. इस निर्णय पर सभी स्कूलों ने सहमति दी. बैठक में सभी निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों शामिल हुए.