जमशेदपुर: जिला कांग्रेस के सचिव सोहनलाल श्रीवास्तव ने अपने गदड़ा स्थित आवास पर रविवार रात अज्ञात द्वारा फायरिंग करने की मौखिक शिकायत की है. जिसके बाद परसुडीह पुलिस ने उनके आवास तथा आसपास के इलाकों की जांच की. पुलिस की प्राथमिक जांच में फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं.
हालांकि पुलिस ने शिकायतकर्ता को लिखित शिकायत करने को कहा है. लेकिन खबर लिखे जाने तक सोहनलाल ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है.
गये थे पार्टी में, हुई फायरिंग :बकौल सोहनलाल वह रविवार रात को एक पार्टी में गये हुए थे. उन्हें पत्नी ने बताया कि घर के पास पटाखे की आवाज जैसा कुछ हुआ है. जिसके बाद वह घर पहुंचे. सोमवार सुबह उन्हें घर के पास बुलेट का पिलेट मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर बताया कि उनके घर पर फायरिंग हुई है. सोहनलाल ने बताया कि पिछले दिनों ठेकेदार अवधेश साह के साथ उनका झगड़ा हुआ था. उन्होंने आशंका जतायी है कि इस वजह से फायरिंग संभवत: की गयी है.