Advertisement
युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जमशेदपुर: आजादनगर चेपापुल के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने अभिनव नामक युवक की बाइक रुकवाकर उसे खदेड़ा और फिर चार राउंड फायरिंग की. अपराधियों की संख्या तीन से चार थी और सभी बाइक पर सवार थे. इस मामले में पुलिस ने देर रात दो युवकों को हिरासत में लिया है. घटना के समय […]
जमशेदपुर: आजादनगर चेपापुल के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने अभिनव नामक युवक की बाइक रुकवाकर उसे खदेड़ा और फिर चार राउंड फायरिंग की. अपराधियों की संख्या तीन से चार थी और सभी बाइक पर सवार थे. इस मामले में पुलिस ने देर रात दो युवकों को हिरासत में लिया है.
घटना के समय अभिनव के साथ मित्र सारा और उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन अपराधियों ने सिर्फ अभिनव को टारगेट किया. अभिनव को गोली बायें कंधे व बायीं जांघ में लगी. तीसरी गोली हाथ को छूते हुए पार हो गयी. घायल अभिनव को मित्र सारा इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. वहां चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकालने का काम जारी है. घटना रात आठ बजे की है. घायल अभिनव ने टीएमएच जाने के क्रम में दोस्त सारा को बताया कि उसे अपराधी राजा शर्मा, अंकित और रिजवान ने गोली मारी है.
डांस क्लास से वह पारडीह आशियाना छोड़ने जा रहा था: सारा ने बताया कि वह बिष्टुपुर में बच्चों को डांस सिखाती है. अभिनव के साथ उसकी पुरानी दोस्ती है. उसके पति असफाक अंसारी बैंगलोर में बैंक में काम करते हैं. वह पारडीह में अशियाना में रहती है. शुक्रवार को उसने अभिनव को कॉल कर बिष्टुपुर बुलाया. अभिनव उसे तथा बच्चों को लेकर घर छोड़ने पारडीह की तरफ जा रहा था. चेपापुल से आगे दो बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आये. अभिनव की बाइक रोकवायी और उसे खदेड़ कर कई राउंड फायरिंग की. अभिनव को वह लेकर टीएमएच पहुंची. गोली मारने वालों को नाम अभिनव ने बताया था. वो नाम उसने पुलिस को बता दिया है. गोली मारने के कारण के बारे में वह कुछ नहीं जानती.
अभिनव उर्फ अभिमन्यू को गोली मारी गयी है. गोली मारने वालों का नाम पता चला है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. अभिमन्यू का भी अपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस आपसी रंजिश और निजी कारणों पर भी जांच कर रही है. मित्र सारा से पूछताछ जारी है. एक अन्य महिला नेहा से भी पुलिस पूछताछ हो रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी (पूर्वी सिंहभूम)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement