23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका: उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी का हाल, पांचवीं तक की पढ़ाई छह माह से पड़ी है ठप

जमशेदपुर: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी जिले में ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां शिक्षकों का टोटा है. इस कारण पठन-पाठन बाधित है. यहां बच्चे स्कूल आते हैं और मध्याह्न भोजन खाकर घर लौट जाते हैं. ऐसे ही विद्यालयों में एक है पोटका-2 स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी. ग्रामीण […]

जमशेदपुर: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी जिले में ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां शिक्षकों का टोटा है. इस कारण पठन-पाठन बाधित है. यहां बच्चे स्कूल आते हैं और मध्याह्न भोजन खाकर घर लौट जाते हैं. ऐसे ही विद्यालयों में एक है पोटका-2 स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी. ग्रामीण इलाके में स्थित इस विद्यालय में पहली से 10वीं तक की पढ़ाई होती है. यहां दो मार्च 2016 को मध्य विद्यालय (छठी से आठवीं कक्षा) के लिए एक शिक्षक की पदस्थापना की गयी है. लेकिन पहली से पांचवीं और नौवीं से 10वीं कक्षा तक के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं.

विद्यालय में छात्र संख्या 455. इस विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा तक में 77, छठी से आठवीं में 201 और नौवीं-10वीं में 177 यानी कुल 455 छात्र-छात्राएं हैं.

प्राथमिक कक्षाओं में छह माह से शिक्षक नहीं. विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष चीनू सिंह सरदार, सदस्य जय हरि सिंह मुंडा, एसएमडीसी के पुरुषोत्तम सरदार ने बताया कि विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए पिछले छह माह से शिक्षक नहीं है. वर्ष 2010 में विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया गया. तब नौवीं-10वीं कक्षा के लिए भी किसी शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गयी. यही स्थित रही तो आगामी दिनों में स्थानीय ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.

स्थानांतरण के बाद क्षेत्र में शिक्षकों की कमी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि हाल में स्थानांतरण के बाद क्षेत्र में शिक्षकों की कमी हो गयी है. इस क्षेत्र से जितने शिक्षकों का शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण हुआ है, उससे कम पदस्थापना हुई है. ऐसे में प्रतिनियोजन में भी परेशानी आ रही है.

देर शाम दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन. विद्यालय में एक भी शिक्षक न होने की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शिक्षकों की सूची खंगालनी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम विद्यालय में पहली से पांचवीं तक के लिए दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया गया.

86 मैट्रिक के परीक्षार्थी. ग्रामीणों के अनुसार इस विद्यालय से 86 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं.

पोटका-2 के बीइइओ से पूछने पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में प्राथमिक कक्षाओं (पहली से पांचवीं) में शिक्षक नहीं होने संबंधी जानकारी मिली है. इसके बाद देर शाम जिला स्तर से विद्यालय में दो शिक्षक का प्रतिनियोजन कर दिया गया है.

इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें