Advertisement
अपराध पर नकेल: शहर के पुराने अपराधियों की लिस्ट तैयार
जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी शंभू ठाकुर ने कहा है कि अपराध पर अंकुश के लिए जेल से छूटे व पूर्व अपराधियों की लिस्ट तैयार की जायेगी. अपराधियों से पूछताछ कर अपराध पर शिकंजा कसा जायेगा. शहर में बढ़ती चोरियों में पुलिस की नजर शातिर चोरों पर है. जल्द ही शहर में बड़े चोर गिरोह का खुलासा […]
जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी शंभू ठाकुर ने कहा है कि अपराध पर अंकुश के लिए जेल से छूटे व पूर्व अपराधियों की लिस्ट तैयार की जायेगी. अपराधियों से पूछताछ कर अपराध पर शिकंजा कसा जायेगा. शहर में बढ़ती चोरियों में पुलिस की नजर शातिर चोरों पर है.
जल्द ही शहर में बड़े चोर गिरोह का खुलासा पुलिस करेगी. डीआइजी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके के बाद यह बात कही. प्रभार लेने के बाद पहली बार शहर पहुंचे डीआइजी शंभू ठाकुर ने जिला में विधि-व्यवस्था, केस निष्पादन, नक्सिलयों के खिलाफ चल रहे अभियान व पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया. कहा कि जिला में खराब पड़े तीन एंटी लैंडमाइंस वाहनों को दुरुस्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. समीक्षा बैठक में एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी व थाना प्रभारी शामिल थे. डीआइजी ने कुछ बिंदुओं पर अफसरों को दिशानिर्देश भी दिया.
होली पर विशेष सुरक्षा
डीआइजी ने कहा कि होली व अन्य त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उन्होंने जनता से अपील की है कि वह बेखौफ रहे और पुलिस को सहयोग करे. जनता की हर शिकायत व सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
अपराधियों को सजा दिलवाने में आगे आयें
डीआइजी ने कहा कि कई मामलों में गवाह के मुकर अथवा मैनेज हो जाने से पुलिस बेबश हो जाती है. अपराध व घटना की गवाही लोग कोर्ट में भी जाकर दे. इससे अारोपी को सजा मिल सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement