30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : नाम बदल कर रखा जा सकता है एनएमडी, अब लगातार मीटिंग, सीएमजी पर यूनियन के साथ वार्ता शुरू

जमशेदपुर : टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) जल्द बनेगा. इसका नाम बदला जा सकता है. इसका नाम सीएमजी की बजाय एनएमडी भी हो सकता है. इसको लेकर एचआरएम विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू की मीटिंग […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) जल्द बनेगा. इसका नाम बदला जा सकता है. इसका नाम सीएमजी की बजाय एनएमडी भी हो सकता है. इसको लेकर एचआरएम विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू की मीटिंग हुई.

कई राउंड की बातचीत के बाद कोई फैसला नहीं हो पाया. सोमवार से मीटिंग शुरू हो गयी, अब लगातार मीटिंग कर इसका गठन किया जायेगा. कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखने के लिए अभी यूनियन की ओर से किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं प्रस्तावित किया गया है.

एनएमडी में शामिल होने वाले को होगा एक प्रोमोशन : मैकेनिकल मेंटेनेंस में फील्ड और एरिया मेंटेनेंस में कर्मचारियों को एक प्रोमोशन दिया जायेगा. इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस एरिया के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों भी को एक प्रोमोशन दिया जायेगा. इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस फील्ड में क्रेन मेंटेनेंस 1 व 2, हाइटेंशन, इंस्ट्रूमेंटेशन, जेनरल इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज, इलेक्ट्रिकल सर्विसेज रिपेयल शॉप और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज सर्विस व ट्रांसमिशन को अतिरिक्त प्रोमोशन का लाभ मिलेगा.
सीएमजी या एनएमडी का यह होगा नया स्ट्रक्चर
फील्ड मेंटनेंस व एरिया मेंटेनेंस के अलग-अलग विभाग में सिर्फ एसोसिएट्स स्ट्रर ही होगा. विभिन्न स्ट्रर एनएस या एसोसिएट्स या कन्वेंशनल से बदलाव एसोसिएट्स कल्चर में अलग-अलग फेज में किया जायेगा
जो स्ट्रर में कर्मचारी कार्यरत हैं, उसके ही नियमों के तहत कर्मचारी काम करेंगे
असिस्टेंट फोरमैन, स्पेशल टेक्नीशियन, टेक्नीशियन सुपरवाइजर का जब चयन होगा, तो उनका पदस्थापन सीनियर एसोसिएट्स के तौर पर होगा
सीनियर टेक्नीशियन को भी सीनियर एसोसिएट्स ही बनाया जायेगा
टेक्नीशियन व जूनियर टेक्नीशियन को एसोसिएट्स बनाया जायेगा
एसोसिएट्स स्ट्रर में इंट्री जूनियर एसोसिएट्स ही होगा, जिसकी वैकेंसी योग्य कर्मचारियों के माध्यम से भरा जायेगा
ऐसे एक विभाग से फील्ड मेंटेनेंस में जायेंगे कर्मचारी
एमएसजी व एमइडी इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल को फील्ड मेंटेनेंस में तब्दील किया जायेगा
जो भी काम एचड व क्रेन से संबंधित होगा, वह फील्ड मेंटेनेंस में तब्दील होगा
अलग से माइग्रेशन मॉडल कंपनी में लाया जायेगा, ताकि किसी का बेनफीट में नुकसान नहीं हो
ऐसा होगा प्रस्तावित स्ट्रक्चर
एरिया मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रिकल व मेकैनिकल आयरन मेकिंग, स्टील मेकिंग व मिल्स एंड यूटिलिटीज होगा
फील्ड मेंटेनेंस का गठन इलेक्ट्रिकल व मेकेनिकल में तीनों एरिया को सर्विस देने के लिए किया जायेगा
फील्ड मेंटेनेंस वाले को एरिया मेंटेनेंस में जहां जरूरत होगी, वहां काम लिया जायेगा
फील्ड मेंटेनेंस में एमएसजी मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल व एमइडी इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल को शामिल किया जायेगा, जबकि एरिया मेंटेनेंस से भी कई कर्मचारियों को लिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें