जमशेदपुर : ठेकेदार कांग्रेस बिरुली हत्याकांड के मुख्य आरोपी सीताराम शर्मा के घर की परसुडीह पुलिस ने शनिवार काे कुर्की जब्ती की. पुलिस ने सीताराम शर्मा के घर का पूरा सामान जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस पूर्व में ही परिवार को इस्तेहार दे चुकी है. हलुदबनी स्थित सीताराम शर्मा के घर पर कुर्की की कार्रवाई थाना प्रभारी बीके चर्तुवेदी की अगुवाई में की गयी.
थाना प्रभारी ने बताया कि सीताराम शर्मा कांग्रेस बिरुली हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. वह फरार है. नियम के तहत उसके घर की कुर्की की गयी है. सीताराम पर आरोप है कि दोस्तों के साथ मिल कर रंगदारी के लिए कांग्रेस बिरुली की चाकू मार कर हत्या कर दी थी.