21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरडी में छात्रों ने कुलपति को घेरा, हंगामा

जमशेदपुर: छात्र संघ व विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों ने बुधवार को जेआरडी कॉम्प्लेक्स में कुलपति का घेराव किया व हंगामा मचाया. इस कारण कुछ देर तक खेल प्रभावित हुआ. यहां चल रहे विश्वविद्यालय स्तरीय एथलेटिक मीट के दौरान कुलपित मंच पर बैठे थे, तभी छात्र मंच पर चढ़ गये. उन्होंने बुधवार से आरंभ चांसलर्स […]

जमशेदपुर: छात्र संघ व विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों ने बुधवार को जेआरडी कॉम्प्लेक्स में कुलपति का घेराव किया व हंगामा मचाया. इस कारण कुछ देर तक खेल प्रभावित हुआ. यहां चल रहे विश्वविद्यालय स्तरीय एथलेटिक मीट के दौरान कुलपित मंच पर बैठे थे, तभी छात्र मंच पर चढ़ गये. उन्होंने बुधवार से आरंभ चांसलर्स ट्रॉफी के उदघाटन सत्र में विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

साथ ही, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या पर छात्रा ज्योति दास को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मंच से उतर कर नारेबाजी की. इनमें जेसीएम के नगर अध्यक्ष अरुण मुर्मू, सुनील गुप्ता, केयू छात्र संघ अध्यक्ष सागेन मिश्रा, एलबीएसएम कॉलेज के निर्मल किस्कू, एबीएम कॉलेज के प्रेम प्रकाश दूबे, एआइडीएसओ के जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो, एनएसयूआइ के हरिराम टुडू तथा आदिवासी छात्र मोरचा समेत चारों संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया : ज्योति दास
इस दौरान ज्योति दास ने कुलपति को बताया कि बुधवार को कॉलेज में एनएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया. विश्वविद्यालय के निर्देश पर मैं शपथ पत्र (बांड) दे चुकी हूं. बावजूद मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है.
ग्रेजुएट कॉलेज की ओर से नहीं दी जाती है जर्सी : छात्राएं
इस दौरान कबड्डी में ग्रेजुएट कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाली दो छात्राओं ने भी कुलपति से शिकायत की. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से वह श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्हें कॉलेज की ओर से जर्सी नहीं दी जाती. फटे-पुराने जर्सी पहन कर ही खेलने को कहा जाता है.
विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन का इंतजार : डॉ उषा शुक्ल
वहां उपस्थित ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने कुलपति को बताया कि शपथ पत्र भरवा कर विश्वविद्यालय भेजा गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन का इंतजार है, इस कारण रोका गया. हालांकि वह कार्यक्रमों भाग लेतीं हैं.
छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक की तरह करें व्यवहार : कुलपति
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं की जिम्मेवारी हमारी है. उनके साथ अभिभावकों की तरह व्यवहार करें.

साथ ही कॉलेज के कार्यक्रमों में ज्योति दास को शामिल करने की भी उन्होंने बात कही. जर्सी व अन्य जो सुविधाएं दी जाती हैं,उसे छात्राओं को मुहैया कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें