जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से उक्त वर्ग के बच्चों के दाखिले के लिए 31 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया है, लेकिन शहर के कुल 45 निजी स्कूलों में 15 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी बीपीएल बच्चे का फॉर्म नहीं जमा हो सका है.
यह जानकारी निजी स्कूलों द्वारा जिला शिक्षा विभाग को सौंपी गयी सूची से हुआ है, जबकि गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों के पहले राउंड के दाखिले के लिए तीन मार्च तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी. हालांकि कई स्कूलों ने फॉर्म जमा लिया है, लेकिन इसकी सूचना विभाग को अब तक नहीं दी है.