जमशेदपुर: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने बुधवार को करनडीह स्थित रिमांड होम व सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी भी मौजूद थीं.
आयोग के सदस्य ने बाल संरक्षण पदाधिकारी से बाल सुधार गृह में सोनू राम की आत्महत्या की घटना पर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. डॉ मनोज कुमार ने रिमांड होम में बच्चों से घटना की जानकारी ली. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से उन्होंने मिल रही सुविधाअों के बारे में जाना.
डॉ मनोज कुमार ने छात्राओं को बाल अधिकार कानून की जानकारी दी व आयोग का टॉल नंबर 1098 दिया. बताया कि किसी तरह की परेशानी की स्थिति में मदद या शिकायत के लिए संपर्क करें.